महाराष्ट्र: बीजेपी के 'चाणक्य' की चाल से उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी और शरद पवार हुए क्लीन बोल्ड, ट्विटर पर लोगों ने किया सलाम

By धीरज पाल | Published: November 23, 2019 04:01 PM2019-11-23T16:01:52+5:302019-11-23T16:02:44+5:30

महाराष्ट्र में अमित शाह की चाल से उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रसे अध्यक्ष सोनिया गांधी को बड़ा झटका लगा है। साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है।

Maharashtra: Uddhav Thackeray, Sonia Gandhi and Sharad Pawar clean boled by BJP 'Chanakya' amit shah | महाराष्ट्र: बीजेपी के 'चाणक्य' की चाल से उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी और शरद पवार हुए क्लीन बोल्ड, ट्विटर पर लोगों ने किया सलाम

महाराष्ट्र: बीजेपी के 'चाणक्य' की चाल से उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी और शरद पवार हुए क्लीन बोल्ड, ट्विटर पर लोगों ने किया सलाम

Highlightsमहाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है।महाराष्ट्र की राजनीति के पीछे का चाणक्य माने जा रहे अमित शाह की सोशल मीडिया पर वाहवाही की जा रही है।

महाराष्ट्र की राजनीति रातोंरात बदल गई और आज सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है।  कल देर रात तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सीएम बनने की बात चल रही थी और शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनने वाली थी। लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर होने के बाद बीजेपी के अध्यक्ष ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बीजेपी के चाणक्य हैं।
गडकरी

महाराष्ट्र में अमित शाह की चाल से उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रसे अध्यक्ष सोनिया गांधी को बड़ा झटका लगा है। साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है। एक तरफ जहां शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद एनसीपी में दो फाड़ होने के संकेत की खबरें हैं तो दूसरी तरफ शरद पवार और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने साझा प्रेस कांफ्रेंस किया है। इसके बाद शरद पवार अपने विधायकों के साथ आज शाम बैठक करेंगे।

महाराष्ट्र की राजनीति के पीछे का चाणक्य माने जा रहे अमित शाह की सोशल मीडिया पर वाहवाही की जा रही है। ट्विटर पर #Motabhai (मोटा भाई) और "Game of Thrones" (गेम्स ऑफ थ्रोन्स ) ट्रेंड करने लगा। वहीं लोग विदेशी शो गेम्स ऑफ थ्रोन्स हैशटैग के साथ अमित शाह की तस्वीर शेयर कर लिख रहे हैं कि अमित शाह के दिमाग को देखकर तो लगता है कि यही गेम्स ऑफ थ्रोन्स के डॉयरेक्ट हैं।

फिलहाल, महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने और अजित पवार उपमुख्यंत्री। इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़नवीस को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया है।

Web Title: Maharashtra: Uddhav Thackeray, Sonia Gandhi and Sharad Pawar clean boled by BJP 'Chanakya' amit shah

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे