'इस चोरी से बहुत नुकसान हुआ', चोर ने ईश्वर को लिखा माफीनामा, मंदिर से चुराये गए कीमती सामान भी लौटा दिए

By भाषा | Published: October 30, 2022 02:35 PM2022-10-30T14:35:42+5:302022-10-30T14:37:10+5:30

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक चोर ने जैन मंदिर में चोरी की थी। अब उसने एक माफीनामा लिखते हुए सभी सामान वापस लौटा दिए हैं।

Madhya Pradesh: thief wrote an apology to God, also returned the valuables stolen from the temple | 'इस चोरी से बहुत नुकसान हुआ', चोर ने ईश्वर को लिखा माफीनामा, मंदिर से चुराये गए कीमती सामान भी लौटा दिए

चोर ने जैन मंदिर से चुराये सभी कीमती सामान लौटाए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बालाघाट (मप्र): मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गये चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है। इस पत्र में चोर ने लिखा है, ‘इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।’ शख्स ने पर्चे पर साथ ही लिखा, 'मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दें।'

बालाघाट जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने रविवार को बताया कि थाना लामटा के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से 24 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर ने चांदी के नौ छत्र समेत इस महंगी धातु के दस सामान एवं पीतल की तीन चीजें चुरा ली थीं।

विजय डाबर ने कहा कि चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये जांच प्रारंभ की, जिसमें क्षेत्र में गश्त एवं बारीकी से साक्ष्य जुटाकर पूर्व के चोरी के आरोपियों एवं संदिग्धों पर लगातार दबाव बनाया।

डाबर ने बताया कि इससे घबराकर आरोपी इस मंदिर से चुराये गये सभी छत्र आदि सामान माफीनामा के साथ ग्राम पंचायत के नल पर एक थैले में रख गया था, जिसे पानी भरने के लिए गये एक जैन परिवार के व्यक्ति ने शुक्रवार को देखा और इसकी सूचना जैन समाज के पदाधिकारियों व पुलिस विभाग को दी।

उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने चुराये गये सारे सामान को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Web Title: Madhya Pradesh: thief wrote an apology to God, also returned the valuables stolen from the temple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh