Madhya Pradesh: 'अंतिम संस्कार' में जिंदा सांप युवक ने पकड़ लिया, इलाज कराने पहुंचा अस्पताल... सब हुए हैरान

By धीरज मिश्रा | Published: June 24, 2024 03:14 PM2024-06-24T15:14:32+5:302024-06-24T15:18:51+5:30

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पन्ना में एक युवक को सांप ने काट लिया। सांप के काटे जाने के बाद भी युवक घबराया नहीं बल्कि, अपने हिम्मत, हौसले का सटीक उदाहरण दिया।

madhya pradesh snake bit funeral hospital viral | Madhya Pradesh: 'अंतिम संस्कार' में जिंदा सांप युवक ने पकड़ लिया, इलाज कराने पहुंचा अस्पताल... सब हुए हैरान

फाइल फोटो

Highlightsअंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा था युवक युवक को जहरीले सांप ने पैर पर काट लिया युवक ने जिंदा सांप पकड़ा और इलाज कराने अस्पताल पहुंचा

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के पन्ना में एक युवक को सांप ने काट लिया। सांप के काटे जाने के बाद भी युवक घबराया नहीं बल्कि, अपने हिम्मत, हौसले का सटीक उदाहरण दिया। युवक अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया। खबरों के अनुसार, अब युवक की हालत ठीक है। इंडिया टीवी की खबर के अनुसार,  मध्य प्रदेश में एक युवक जिसका नाम बबलू सोनकर है।

वह किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शमशान पहुंचा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने इसके पैर पर काट लिया। सांप किसी और को भी अपना शिकार बना सकता है, बबलू ने बड़ी चालाकी से सांप को काबू में लिया और एक झोले में उसे बंद कर सीधा अस्पताल पहुंचा। खबरों के अनुसार, बबलू अजयगढ़ अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया। 

देखने वालों की लगी भीड़

इलाके के लोगों को पता चला कि अस्पताल में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया है और वह वहीं सांप लेकर अस्पताल इलाज के लिए आया है तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ बाहर खड़ी हो गई। हालांकि, जैसे तैसे भीड़ को शांत कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित बबलू की तबियत में सुधार है और सुरक्षित है। इधर, बबलू की तारीफ हो रही है कि उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर सांप को पकड़ लिया।

इस आंकड़े पर भी एक नजर

डबल्यूएचओ के अनुसार, हर साल करीब 80 हजार से ज्यादा लोग सांप द्वारा काटे जाते हैं। इसमें 10 हजार के करीब लोग मर जाते हैं। भारत में सांप के काटने से अधिक मौतें होती हैं। इसमें मौतों के पीछे कारण यह होता है कि पीड़ित को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। भारत में 200 से अधिक प्रकार की प्रजातियां हैं, जिसमें कुछ जहरीले प्रजाति के सांप भी होते हैं। जैसे कि कोबरा, रस्सेल वाइपर, स्केल्ड वाइपर और करैत। 

Web Title: madhya pradesh snake bit funeral hospital viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे