जानें क्यों भोपाल के मदरसे में 10 साल के दो बच्चो को जंजीरों से बांध कर रखा गया था  

By पल्लवी कुमारी | Published: September 16, 2019 05:19 PM2019-09-16T17:19:44+5:302019-09-16T17:19:44+5:30

पुलिस ने मदरसा प्रबंधक मोहम्मद शाद को जेजे एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। इस मदरसे में इन दोनों बच्चों के अलावा 22 लड़के और रहते थे। 

Madhya Pradesh bhopal Madras 10-Year-Old Boy Found Chained, here is why | जानें क्यों भोपाल के मदरसे में 10 साल के दो बच्चो को जंजीरों से बांध कर रखा गया था  

जानें क्यों भोपाल के मदरसे में 10 साल के दो बच्चो को जंजीरों से बांध कर रखा गया था  

Highlights बच्चों को आज (सोमवार) को ला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जाएगा।  पुलिस ने बच्चों की जंजीर को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दस साल के मासूम बच्चे को मदरसे में जंजीरों से बांध कर रखा गया। ये मदरसा अशोका गार्डन इलाके में स्थित है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब दो छात्र बेंच से बंधे हुए घसीटते-घसीटते मदरसे से बाहर सड़क पर निकल आए। बच्चे की जंजीर को लोहे की बेंच से बांधा जाता था। ये नाजार देख लोग हैरान हो गये थे। कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को थाने लेकर गई। 

एक वेबसाइट में छपि रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बच्चों की जंजीर को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया। पुलिस ने जब इस मामले में मदरसा प्रबंधक मोहम्मद शाद से पूछताछ की तो पता चला कि बच्चों को उनके परिवार की अनुमति के बाद ही बांधा जाता था। मदरसा प्रबंधक मोहम्मद ने बताया कि ये दोनों बच्चे बड़े बदमाश हैं वो बार-बार मदरसे से भाग जाते थे, इसलिए इन्हें बांध कर रखा जाता था। 

पुलिस ने मदरसा प्रबंधक मोहम्मद शाद को जेजे एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। इस मदरसे में इन दोनों बच्चों के अलावा 22 लड़के और रहते थे। 

पलिस ने जांत में यह भी पाया है कि  मदरसा राज्य मदरसा बोर्ड के साथ पंजीकृत नहीं था। लेकिम मदरसा एक पंजीकृत शैक्षिक सोसायटी के तहत चलाया जाता था। पुलिस ने दोनों बच्चों को फिलहाल अपनी देख-रेख में रखा गया। बच्चों को आज (सोमवार) को ला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जाएगा। 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Madras 10-Year-Old Boy Found Chained, here is why

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे