वीडियोः एमपी में अपनी मॉं को जेल में डालने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा 3 वर्षीय बच्चा, जानिए फिर क्या हुआ

By अनिल शर्मा | Published: October 18, 2022 12:35 PM2022-10-18T12:35:40+5:302022-10-18T12:57:36+5:30

चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह बच्चा पिता के साथ चौकी पर आ पहुंचा और मां की शिकायतें करने लगा। प्रियंका बच्चे की शिकायत पर खूब हंस...

Madhya Pradesh 3-year-old child reached police post complaining about putting his mother in jail | वीडियोः एमपी में अपनी मॉं को जेल में डालने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा 3 वर्षीय बच्चा, जानिए फिर क्या हुआ

वीडियोः एमपी में अपनी मॉं को जेल में डालने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा 3 वर्षीय बच्चा, जानिए फिर क्या हुआ

Highlightsयह वीडियो एमपी के बुरहानपुर शहर की देड़तलाई पुलिस चौकी का है। चौकी प्रभारी प्रियंका नायक ने बताया कि तीन साल का बच्चा पास में ही रहता है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बच्चे ने मॉं की शिकायत करते हुए कहा कि वह कैंडी चुरा लेती हैं उन्हें जेल में डाल दो।

बुरहानपुरः मध्य प्रदेश के बुरहान में एक 3 वर्षीय बच्चा अपनी मॉं को जेल में डालने की शिकायत लिए पुलिस चौकी पहुंच गया। इस बेहद रोचक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मासूम बच्चा महिला पुलिसकर्मी से अपनी मां की एक-एक शिकायतें करता नजर आ रहा है।

यह वीडियो एमपी के बुरहानपुर शहर की देड़तलाई पुलिस चौकी का है। चौकी प्रभारी एसआई (एसआई) प्रियंका नायक ने बताया कि तीन साल का बच्चा पास में ही रहता है। उसके माता-पिता उसे कुछ भी गलत होने पर पुलिस को पकड़वा देने की बात कहते थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह बच्चा पिता के साथ चौकी पर आ पहुंचा और मॉं की शिकायतें करने लगा। प्रियंका बच्चे की शिकायत पर खूब हंसी भीं जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। 

चौकी प्रभारी के मुताबिक, बच्चा उनसे कहा कि मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुरा लेतीं हैं। उनको जेल में डाल दो। हुआ यूं कि रविवार सुबह उसकी मॉं ने उसे तैयार कर काजल का टीका लगाना चाहा लेकिन वह ना नुकूर करने लगा। जिसपर मॉं ने उसे प्यार से चपत लगा दी। मॉं के चपत के बाद वह काफी नाराज हो गया और पिता से पुलिस के पास जाने की जिद करने लगा। पिता ने भी उसकी बात मान ली और पास के पुलिस चौकी पहुंच गए।

बच्चा वहां तैनात चौकी प्रभारी प्रियंका नायक से मॉं की शिकायतें कीं और कहा कि मॉं कैंडी और चॉकलेट चुरा लेती है उसे जेल में डाल दो। इस मासूम बच्चे की शिकायत पर सभी हंस पड़े। 

Web Title: Madhya Pradesh 3-year-old child reached police post complaining about putting his mother in jail

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे