VIDEO: दिल छू लेने वाला वीडियो... गणपति विसर्जन पर फूट-फूटकर रोया "नन्हा गणेश भक्त", देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: September 11, 2024 05:05 PM2024-09-11T17:05:29+5:302024-09-11T17:05:29+5:30
Ganpati Immersion Viral video: गणेश चतुर्थी पर भक्त अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आते हैं और उनकी विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं समापन के बाद लोग गणेश जी की मूर्तियों को नदियों, झीलों में विसर्जित करते हैं। गणेश जी के जाने के बाद भक्तों के मन में उदासी छा जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा गणेश भक्त बिलख बिलखकर रोता नजर आ रहा है।
Ganpati Immersion Viral video:गणेश चतुर्थी पर भक्त अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आते हैं और उनकी विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं समापन के बाद लोग गणेश जी की मूर्तियों को नदियों, झीलों में विसर्जित करते हैं। गणेश जी के जाने के बाद भक्तों के मन में उदासी छा जाती है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक नन्हा गणेश भक्त बिलख बिलखकर रोता नजर आ रहा है, जब मूर्ति विसर्जित के लिए बच्चे से मूर्ति ली जाती है तो बच्चा बहुत तेज-तेज रोने लगता है जिसे देखकर किसी को रोना आ जाएगा।
सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चे का नाम अभिनव लिखा हुआ है, अभिनव का बप्पा के लिए प्यार देख सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है 'इतना प्यार सिर्फ इश्वर से ही लगाना सही है' दूसरे ने लिखा है 'ये सिर्फ त्योहार नहीं है ये सभी के लिए इमोशन है', वीडियो पोस्ट करते हुए अभिनव ने कैप्शन में लिखा है, "आज भी याद है पिछले साल का वो दिन जब गणेश जी जा रहे थे। मन मैं बस यही आस थी की गणेश जी जल्दी आना ।और पूरा करने अपना वादा आ रहे है गणपति बप्पा ❤️"