कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज, 'चुनाव भी क्या जालिम चीज है, जिस सेना पर सवाल उठाए थे आज बधाई दे रहे हैं', टिकट बंटवारे पर भी निशाना

By पल्लवी कुमारी | Published: January 15, 2020 03:24 PM2020-01-15T15:24:42+5:302020-01-15T15:24:42+5:30

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आर्मी डे के दिन ट्वीट में लिखा, ''भारतीय सेना के हर जवान और अधिकारी के साहस और दृढ़ संकल्प को मेरा सलाम। देश आपकी सेवा के लिए सदा आपका आभारी है।''

Kumar Vishwas on Kejriwal who questions on army now congratulating targeting the ticket distribution | कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज, 'चुनाव भी क्या जालिम चीज है, जिस सेना पर सवाल उठाए थे आज बधाई दे रहे हैं', टिकट बंटवारे पर भी निशाना

अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

Highlightsआम आदमी पार्टी (आप) ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 15 का टिकट काट लिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 14 जनवरी को  सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की।

आर्मी डे के मौके पर आम आदमी पार्टी(आप) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम औप आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, ''चुनाव भी क्या जालिम चीज है, सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पूरी दुनिया में भारत और भारत की सेना को कठघरे में खड़े करने वाले सेना को बधाई दे रहे हैं।'' कुमार विश्वास का यह ट्वीट वायरल हो गया है। कुमार विश्वास के ट्वीट करने के महज एक घंटे के अंदर इसपर 17 हजार लाइक्स और पांच हजार रिट्वीट है। (खबर लिखे जाने तक) 

केजरीवाल ने क्या किया था ट्वीट 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आर्मी डे के दिन ट्वीट में लिखा, ''भारतीय सेना के हर जवान और अधिकारी के साहस और दृढ़ संकल्प को मेरा सलाम। देश आपकी सेवा के लिए सदा आपका आभारी है।'' 

कुमार विश्वास ने आप के टिकट बंटवारे पर भी उठाए सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 14 जनवरी को  सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल होने वाले धनवती चंदेला को आप ने टिकट दिया है। कुमार विश्वास ने पार्टी से बाहरी लोगों को टिकट मिलने पर ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है, "2013 में पार्टी के लोग इनसे पीटे, हमने संघर्ष किया और इन्हीं से लड़कर जीते...2020 में इन्हें बुलाकर टिकट दे दिया!"

आम आदमी पार्टी (आप) ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 15 का टिकट काट लिया है। 

Web Title: Kumar Vishwas on Kejriwal who questions on army now congratulating targeting the ticket distribution

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे