होमवर्क नहीं किया, पिता ने आठ वर्षीय बेटे को हाथ-पैर बांधकर छत से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, मां ने बनाया वीडियो, वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2021 09:20 PM2021-11-24T21:20:43+5:302021-11-24T21:23:28+5:30

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग (आरएससीपीसीआर) के सदस्य डॉक्टर शैलेंद्र पांडिया ने कहा कि आयोग ने बूंदी जिले में हुई इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने को कहा है।

Kota father beat eight-year old son hanging him upside down ceiling Homework not done video viral | होमवर्क नहीं किया, पिता ने आठ वर्षीय बेटे को हाथ-पैर बांधकर छत से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, मां ने बनाया वीडियो, वायरल

बेटा होमवर्क किये बगैर बाहर खेलने चला गया तो उसने उसे यह कठोर सजा दी।

Highlightsघटना पिछले बुधवार को बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के नरोली गांव में हुई। बच्चे की मां जब अपने पति को क्रूर व्यवहार करने से रोकने में असमर्थ रही तो उसने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

कोटाः राजस्थान में एक व्यक्ति ने होमवर्क किये बगैर बाहर जाने पर अपने आठ वर्षीय बेटे को हाथ-पैर बांधकर छत से उल्टा लटका दिया और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग (आरएससीपीसीआर) के सदस्य डॉक्टर शैलेंद्र पांडिया ने कहा कि आयोग ने बूंदी जिले में हुई इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले बुधवार को बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के नरोली गांव में हुई। बच्चे की मां जब अपने पति को क्रूर व्यवहार करने से रोकने में असमर्थ रही तो उसने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया। पांडिया ने कहा कि खनन मजदूर पुष्कर प्रजापत (35) को जब पता चला कि बेटा होमवर्क किये बगैर बाहर खेलने चला गया तो उसने उसे यह कठोर सजा दी।

डाबी थाना के प्रभारी महेश कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी बच्चे के गांव गए, लेकिन उसके घर पर ताला लगा हुआ था और बच्चे की मां की ओर से कोई शिकायत नहीं मिलने के कारण वे प्राथमिकी दर्ज नहीं कर पाए। डॉक्टर पांडिया ने कहा वायरल वीडियो आरएससीपीसीआर के संज्ञान में आया, जिसने बूंदी के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कराने और तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।

Web Title: Kota father beat eight-year old son hanging him upside down ceiling Homework not done video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे