Kolkata man Pak fiancee: शादी रचाने पाकिस्तान से भारत पहुंची जवेरिया खानम, ‘पानी पुरी’ स्वाद चखने के लिए बेताब, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2023 12:58 PM2023-12-08T12:58:41+5:302023-12-08T12:59:15+5:30
Kolkata man Pak fiancee: मंगेतर को उनके परिवार, पड़ोसियों और यहां तक कि अनजान लोगों से भी स्नेह मिल रहा है, जिससे वह घर जैसा महसूस कर रही है। दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

photo-ani
Kolkata man Pak fiancee: कोलकाता में अपने मंगेतर से शादी रचाने पाकिस्तान से भारत पहुंची जवेरिया खानम यहां के लोगों की गर्मजोशी और खातिरदारी से अभिभूत हैं तथा वह शहर की प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड ‘पानी पुरी’ का स्वाद चखने के लिए बेताब हैं।
खानम के मंगेतर समीर खान ने कहा कि वह बहुत राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी मंगेतर को उनके परिवार, पड़ोसियों और यहां तक कि अनजान लोगों से भी स्नेह मिल रहा है, जिससे वह घर जैसा महसूस कर रही है। दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
#WATCH | Amritsar, Punjab: A Pakistani woman, Javeria Khanum arrived in India (at the Attari-Wagah border) to marry her fiancé Sameer Khan, a Kolkata resident. She was welcomed in India to the beats of 'dhol'.
— ANI (@ANI) December 5, 2023
She says, "I am extremely happy...I want to convey my special thanks… pic.twitter.com/E0U00TIYMX
समीर ने कहा, “मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमें हमारे देश, राज्य और शहर के लोगों ने स्वीकार कर लिया है। जवेरिया भी उतना ही अभिभूत है।” उन्होंने कहा, ''मंगलवार को अमृतसर से कोलकाता पहुंचने के बाद से ही घर पर बधाई संदेश से भरे फोन कॉल आने लगे।'
A Pakistani woman Javeria Khanum woman traveled all the way from Karachi to marry her lover in Kolkata. She entered India through the Wagah border, and was welcomed by her fiancé Sameer and future father-in-law Ahmed Kamal Khan Yousafzai to the beats of 'dhol'. #NewsMopic.twitter.com/Mvz6MaPvj8
— IndiaToday (@IndiaToday) December 7, 2023
कराची की रहने वाली खानम पांच दिसंबर को पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी बार्डर से भारतीय सीमा में आई, जहां खान और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने 'ढोल' बजाकर उनका स्वागत किया। खान ने कहा, "उसके साथ शहर के स्ट्रीट फूड 'फुचका' (पानी पुरी) खाने के अलावा, वह उसे "पार्क स्ट्रीट में ले जाना पसंद करेगा, ताकि उसे उन भोजनालयों से परिचित करा सकूं जहां मुझे जाना पसंद है।"
Another Seema Haider like love story: Pakistan woman Javeria Khanum arrives in India to marry Kolkata man pic.twitter.com/GXx6ttwU9B
— The Times Of India (@timesofindia) December 6, 2023
वह यह भी देखना चाहता है कि वह कोलकाता बिरयानी पर कैसी प्रतिक्रिया देती है। कोलकाता निवासी व्यवसायी को 2018 में अपनी मां के मोबाइल फोन पर खानम की फोटो देखकर उससे प्यार हो गया था। उस वक्त खान जर्मनी में पढ़ाई कर रहा था और घर आया हुआ था। उन्होंने कहा, "मैं जनवरी (2024) में उसके साथ शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहा हूं।"
भारत पहुंची पाकिस्तानी 'दुल्हनिया' हिंदुस्तानी से करेगी निकाह, जानिए क्या है पूरा मामला? #JaveriaKhanum#SameerKhan#PakistaniWomen#Kolkata#PakistaniBride#AT2pic.twitter.com/Pjt4SpMW4a
— AajTak (@aajtak) December 5, 2023
खान ने कहा कि जर्मनी, अफ्रीका, स्पेन, अमेरिका और अन्य देशों से उनके दोस्तों के शादी में शामिल होने की संभावना है। खानम ने पहले बताया था कि उन्हें 45 दिन का वीजा दिया गया है। उसने दो बार वीजा पाने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बार वह भाग्यशाली रही। खान ने कहा कि वह इसके लिए केंद्र सरकार के आभारी हैं।
#WATCH | A Pakistani woman, Javeria Khanum arrived in India to marry her fiancé Sameer Khan, a #Kolkata resident. She was welcomed in India to the beats of 'dhol'.
— Hindustan Times (@htTweets) December 6, 2023
More details here: https://t.co/z8fsN6oBWQpic.twitter.com/FsKOuKoL9F