होटल से मंगाया था परांठा, पैकेट खोला तो मिली सांप की केंचुली, केरल में आया हैरान करने वाला मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2022 12:30 PM2022-05-08T12:30:27+5:302022-05-08T12:43:27+5:30

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक शख्स ने होटल से खाना मंगाया था। हालांकि उसमें उसे सांप की केंचुली मिली। इसके बाद होटल को बंद कर दिया गया है।

Kerala Thiruvananthapuram Hotel temporarily shut after customer found part of snake skin packed into food | होटल से मंगाया था परांठा, पैकेट खोला तो मिली सांप की केंचुली, केरल में आया हैरान करने वाला मामला

होटल से मंगाये खाने में मिली मिली सांप की केंचुली (फोटो- ट्विटर)

Highlightsबेटी के लिए तिरुवनंतपुरम में शख्स ने मंगाया था होटल से खाना, रैप में मिली सांप की केंचुली।इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने पैकेज और भोजन को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया था।जांच में हालांकि होटल सभी मानकों पर खड़ा उतरा, इसके बाद होटल को ठीक तरीके से साफ करने तक बंद रखने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम के नेदुमनगड में स्थित एक होटल को बंद कर दिया गया है। दरअसल इस होटल से एक शख्स ने खाने का पार्सल मंगाया था। हालांकि उसके होश उस समय उड़ गए जब उसने खाने का पैकेट खाला। पैकेट खोलने पर उसे भोजन में सांप की केंचुली मिली। घटना 5 मई की है जब एक परिवार ने होटल से खाना मंगवाया। 

फूड पार्सल को खोलने पर, उन्हें पैकेज के अंदर सांप की खाल का एक टुकड़ा मिला। इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया। दर्ज शिकायत के आधार पर, नगर पालिका अधिकारियों और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और होटल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। होटल मालिकों को पूरी तरह से सफाई के बाद ही होटल खोलने का निर्देश दिया गया है।

ऑनमनोरमा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सांप की खाल पूवथूर निवासी की बेटी को मिली। उसने अपनी बेटी के लिए ही परांठा का ऑर्डर किया था। खाने को लपेटने के लिए इस्तेमाल किए गए कागज में सांप की ये खाल मिली। मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने पैकेज और भोजन को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया.

नगरपालिका द्वारा की ओर से की गई जांच में पाया गया कि होटल आवश्यक लाइसेंस और परमिट से लैस था। इसके अलावा होटल के परिसर में रखे खाने में भी कुछ गलत नहीं था। नतीजतन होटल को चेतावनी दी गई और उचित सफाई नहीं होने तक अस्थायी रूप से उसे बंद रखा जाए।

सांप की केंचुली इस तरह खाने में मिलने से न केवल रेस्तरां या होटल की विश्वसनीयता पर असर पड़ता है बल्कि खाने की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब खाने में ऐसी शिकायत आई है।

इससे पहले हैदराबाद के एक शख्स को स्विगी से मिठाई मंगाना महंगा पड़ गया। मिठाई में कीड़े चल रहे थे। उस समय स्विगी भी आलोचनाओं के घेरे में आई थी। ब्रिटेन में एक महिला को मैकडॉनल्ड्स रैप में एक बड़ी मकड़ी उस समय मिली थी, जब उसने करीब आधे से ज्यादा खाना खा लिया था।

Web Title: Kerala Thiruvananthapuram Hotel temporarily shut after customer found part of snake skin packed into food

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल