'राजनीति के चक्कर में न बिगाड़ें दोस्ती' मैसेज देने वाली फोटो वायरल, लोगों ने जताई सहमति

By रजनीश | Published: April 24, 2019 05:21 PM2019-04-24T17:21:57+5:302019-04-24T17:21:57+5:30

वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि दो आदमी कार की डिक्की में बैठे हैं। दोनों के गले में कांग्रेस की पट्टी है साथ ही एक व्यक्ति ने सीपीएम का झंडा भी ले रखा है।

Kerala Friends Holding Different Party Flags Urge Not To 'Lose Friends' Over Politics photo going viral | 'राजनीति के चक्कर में न बिगाड़ें दोस्ती' मैसेज देने वाली फोटो वायरल, लोगों ने जताई सहमति

तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि यह राज्य के ईथोस को दिखाता है।

देश में जहां नेता एक-दूसरे पर तीखे और घटिया शब्दों से लगातार वार करते रहते हैं, वहीं इस राजनीतिक महौल में केरल से दिल जीत लाने वाली एक तस्वीर सामने आई है। एक कार में कई हंसते हुए चेहरे हैं। सभी के हाथ में अलग-अलग राजनीतिक दलों के झंडे हैं। झंडे कांग्रेस, सीपीआईएम और बीजेपी जैसे एक दूसरे के विरोधी दलों के हैं। इस फोटो को लोग सोशल मीडिया में वायरल भी कर रहे हैं।

फोटो एक मैसेज के साथ वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा की वजह से अपने दोस्त न खोएं। वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि दो आदमी कार की डिक्की में बैठे हैं। दोनों के गले में कांग्रेस की पट्टी है साथ ही एक व्यक्ति ने सीपीएम का झंडा भी ले रखा है। सीपीएम का दूसरा झंडा कार की खिड़की से उड़ रहा है। कार की दूसरी खिड़की से बीजेपी का झंडा दिख रहा है।

इस बात का पता नहीं लग सका है कि इस तस्वीर को किसने खींचा है और ये तस्वीर कहां की है। लेकिन नंबर प्लेट पर लिखे KL से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तस्वीर केरल की है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग यह भी कह रहे हैं कि यह राज्य की नैतिकता को दिखाता है। फेसबुक, ट्वीटर पर कई लोगों ने इस बात से सहमति भी जताई कि राजनीतिक सोच दोस्ती के बीच नहीं आना चाहिए।

Web Title: Kerala Friends Holding Different Party Flags Urge Not To 'Lose Friends' Over Politics photo going viral



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Kerala Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/kerala.