तीन कोबरा सांपों के साथ स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, एक ने खतरनाक तरीके से किया हमला, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: March 17, 2022 03:10 PM2022-03-17T15:10:48+5:302022-03-17T15:16:07+5:30

कर्नाटक के युवक को तीन कोबरा सांपों के साथ करतब करना उस समय महंगा साबित हो गया जब एक सांप ने उसे बुरी तरह काट लिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Karnataka Man stunt with 3 Cobra snake goes wrong and one bites him, video goes viral | तीन कोबरा सांपों के साथ स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, एक ने खतरनाक तरीके से किया हमला, देखें वीडियो

तीन कोबरा सांपों के साथ करतब करता युवक (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकर्नाटक के सिरसी का रहने वाला है शख्स, सांपों के साथ करतब करते हुए शूट करा रहा था वीडियोइस शख्स की उम्र करीब 20 साल है, सांप द्वारा काटे जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेंगलुरु: कर्नाटक में तीन-तीन कोबरा सांपों के साथ स्टंट करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, उसके करतब के दौरान ही एक सांप ने उस पर हमला बोल दिया। कर्नाटक के सिरसी का रहने वाला शख्स माज सैयद दरअसल तीन सांपों के साथ एक वीडियो शूट कर रहा था। वीडियो में वह कभी सांपों के सामने अपना हाथ रखता नजर आता है तो कभी किसी का पूंछ खींचता नजर आ रहा है।

सैयद सांपों के साथ अलग-अलग वीडियो अपने यूट्यूब चैनल के लिए बनाता रहा है। हालांकि इस बार उसके लिए ऐसा करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वी़डियो में दिखता है कि सैयद कुछ स्टंट सांपों के साथ कर ही रहा था कि तभी एक सांप ने उसके घुटने पर डंस लिया। इसके बाद सैयद उसे अलग करने की कोशिश भी करता है पर सांप उसके पैंट को पकड़े रहता है।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने  लिखा, 'यह कोबरा को हैंडल का एक भयानक तरीका है। सांप हरकतों को खतरे के रूप में देखता है और मूवमेंट को फॉलो करता है। कई बार उसकी प्रतिक्रिया घातक हो सकती है।'

सांप से डंसे जाने के बाद सैयद का क्या हुआ?

स्नेकबाइट हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष और संस्थापक प्रियंका कदम की ओर से साझा की गई एक फेसबुक पोस्ट पर बताया गया है कि सैयद को कोबरा के काटे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि कोबरा काफी जहरीले होते हैं। सैयद के मामले में भी उनके इलाज के लिए कथित तौर पर उन्हें एंटी-वेनम की 46 शीशियां दी गईं।

प्रियंका कदम ने पहले इस पोस्ट के जरिए इस युवक के बारे में जानकारी मांगी थी। बाद में उन्होंने एक अपडेट में बताया कि 20 वर्षीय ये युवक सिरसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। कदम ने पहले माज सैयद के खिलाफ वन्यजीवों को लेकर वीडियो बनाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि बाद में उन्होंने सलाह दी कि कोई विशेषज्ञ ऐसे युवा का सही मार्गदर्शन देने का प्रयास कर सकता है।

उन्होंने लिखा कि उन्होंने युवक से बात की और वह सम्मानपूर्वक बात कर रहा था। उन्होंने लिखा कि युवक अभी भी अस्वस्थ है। पूरी तरह से ठीक होने के बाद वह उससे एक बार फिर बात करेंगी।

Web Title: Karnataka Man stunt with 3 Cobra snake goes wrong and one bites him, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे