कर्नाटक: नागासंद्रा के IKEA रेस्तरां में खा रहे ग्राहक के टेबल पर गिरा मरा हुआ चूहा, कंपनी ने ट्वीट कर मांगी माफी-कही जांच की बात

By आजाद खान | Updated: July 18, 2023 16:37 IST2023-07-18T16:27:25+5:302023-07-18T16:37:54+5:30

घटना पर ट्वीट करते हुए कंपनी ने कहा है कि हम इस घटना की जांच कर रहे है। कंपनी के अनुसार, "हम वर्तमान में स्थिति की जांच कर रहे हैं और सभी एहतियाती प्रयास को सुनिश्चित कर रहे हैं।"

karnataka bangalore dead rat fall on customer table in IKEA Nagasandra | कर्नाटक: नागासंद्रा के IKEA रेस्तरां में खा रहे ग्राहक के टेबल पर गिरा मरा हुआ चूहा, कंपनी ने ट्वीट कर मांगी माफी-कही जांच की बात

फोटो सोर्स: Twitter@Sharanyashettyy

Highlightsकर्नाटक के नागासंद्रा के IKEA रेस्तरां में एक मरा हुआ चूहा मिला है। रेस्तरां में खाना खाने आए ग्राहक के टेबल पर चूहा गिरा है। कंपनी ने ट्वीट कर माफी मांगी और जांच की बात कही है।

Viral Video:  इंटरनेट पर एक कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें एक नामी रेस्तरां के एक टेबल पर मरा हुआ चूहा गिरा है। ग्राहक ने मरे हुए चूहे का फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। ऐसे में जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर सामने आया है IKEA रेस्तरां ने ट्वीट कर घटना के लिए माफी मांगी है। 

यही नहीं कंपनी ने मामले में जांच और कार्रवाई की भी बात कही है और इस सिलसिले में ट्वीट भी किया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे किसी ग्राहक के खाने में या फिर किसी दूसरे मामले में मरे हुए या फिर जिंदा कीड़े और जानवर न पाए गए हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है जिसमें ग्राहकों के खाने में सफाई का ध्यान न रखा गया है। 

क्या दिखा फोटो में

IKEA रेस्तरां में खाने खाने गए एक ग्राहक ने यह फोटो शेयर किया है। ग्राहक का दावा है कि जब वे रेस्तरां में खाना खा रहे थे तभी उनके टेबल पर एक मरा हुआ चूहा गिरा है। ग्राहक ने इस घटना को बहुत ही अजीब बताते हुए चूहे का फोटो ट्वीट किया है। 

फोटो में एक टेबल को देखा जा सकता है औक वहां कुछ फूड भी रखा हुआ है। टेबल पर ही एक मरा हुआ चूहा भी देखा जा सकता है जो टेबल के दूसरी ओर है। 

क्या है पूरा मामला

घटना के सामने आने के बाद आईकेईए इंडिया ने ट्वीट कर माफी मांगी है और कहा है कि "हम वर्तमान में स्थिति की जांच कर रहे हैं और सभी एहतियाती प्रयास को सुनिश्चित कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहकों को आईकेईए में हमेशा सबसे अच्छा खरीदारी करने का अनुभव मिले।"

यह घटना कर्नाटक के बेंगलुरु में घटी है जहां नागासंद्रा के IKEA रेस्तरां से इसकी खबर सामने आई है। ऐसे में फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की भी रिएक्शन्स सामने आई है और वे भी इस पर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे है। 
 

Web Title: karnataka bangalore dead rat fall on customer table in IKEA Nagasandra

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे