इंदिरा गांधी ही नहीं, राजीव गांधी, बाल ठाकरे भी मिलते रहते थे करीम लाला से, वायरल हुई कई तस्वीरें

By पल्लवी कुमारी | Published: January 17, 2020 11:49 AM2020-01-17T11:49:44+5:302020-01-17T11:49:44+5:30

माफिया डॉन करीम लाला के पोते ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि करीम लाला के दफ्तर में इंदिरा गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी हैं।

Karim Lala with Indira Gandhi Rajiv Gandhi Bal Thackeray meet picture viral after raut statement | इंदिरा गांधी ही नहीं, राजीव गांधी, बाल ठाकरे भी मिलते रहते थे करीम लाला से, वायरल हुई कई तस्वीरें

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsइंदिरा गांधी के साथ करीम लाला की एक वायरल तस्वीर में कवि हृदयनाथ चटोपाध्याय भी दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के पलटवार करने के बाद संजय राउत ने अपना बयान वापस ले लिया था।इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं।- संजय राउत का दावा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने इंदिरा गांधी और माफिया डॉन करीम लाला के मुलाकात का दावा कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इसी बीच में माफिया डॉन करीम लाला के पोते सलीम खान ने कहा है कि उनके दादा से सिर्फ  इंदिरा गांधी ही नहीं बल्कि बाल ठाकरे, शरद पवार और राजीव गांधी जैसे राजनीतिक दिग्गज आते रहते थे। सलीम खान ने दावा किया है कि करीम लाला के दफ्तर में इंदिरा गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर करीम लाला के दिग्गज नेताओं से मिलने की तस्वीरें लोग शेयर कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स हैशटैग #KarimLala के साथ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, बाल ठाकरे के साथ माफिया डॉन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। 

इंदिरा गांधी के साथ करीम लाला की एक वायरल तस्वीर में कवि हृदयनाथ चटोपाध्याय भी दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर उस वक्त की है, जब 1973 में कवि हृदयनाथ चटोपाध्याय को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। 

वहीं एक दूसरी वायरल तस्वीर में राजीव गांधी और करीम लाला एक साथ मंच पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे भी वायरल तस्वीर में करीम लाला के साथ बैठ दिख रहे हैं। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया और वायरल तस्वीरें...

जानें क्या है पूरा विवाद

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिली थीं। राउत ने 15 जनवरी 2020 को लोकमत मीडिया समूह के पुरस्कार समारोह के दौरान एक साक्षात्कार में कहा, ''वे (अंडरवर्ल्ड) तय करते थे कि मुंबई का पुलिस आयुक्त कौन बनेगा, मंत्रालय (सचिवालय) में कौन बैठेगा।''

उन्होंने दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था। इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं।

संजय राउत ने बयान लिया वापस

कांग्रेस के पलटवार करने के बाद संजय राउत ने अपना बयान वापस ले लिया था। उन्होंने कहा, 'पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और गांधी परिवार का मैंने हमेशा सम्मान किया है। विपक्ष में रहने के बाद भी मैंने उन्हें सम्मान ही दिया है बल्कि ऐसा कोई नहीं करता है। जब भी कोई इंदिरा गांधी के खिलाफ बोला है, मैंने हमेशा आवाज उठाई है।'

संजय राउत ने कहा, करीम लाला पठानों के नेता के तौर अन्य नेताओं से मिला करता था। करीम लाला से कई सारे नेता मिलते थे। 

Web Title: Karim Lala with Indira Gandhi Rajiv Gandhi Bal Thackeray meet picture viral after raut statement

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे