केजरीवाल ने कहा- गर्मी बढ़ रही है, दिन भर पानी पिएं, तो कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर बताया देखिए दिल्ली में कैसे मिल रहा है पानी

By पल्लवी कुमारी | Published: May 28, 2020 12:29 PM2020-05-28T12:29:31+5:302020-05-28T12:35:38+5:30

दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगातार ट्वीट के जरिए निशाना साधते रहते हैं। कपिल मिश्रा पहले आप पार्टी में ही थी बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था।

Kapil Mishra slams cm Arvind Kejriwal over water crisis in delhi | केजरीवाल ने कहा- गर्मी बढ़ रही है, दिन भर पानी पिएं, तो कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर बताया देखिए दिल्ली में कैसे मिल रहा है पानी

Kapil Mishra (File Photo) Bjp Leader

Highlightsऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल मिश्रा ने पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर तंज किया हो। दिल्ली में लोग चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना कर रहे हैं। पिछले हफ्ते से दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजधानी में पानी की किल्लत को लेकर तंज कसा है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज (28 मई) को ट्वीट किया, 'गर्मी बढ़ रही है, सभी अपना ख्याल रखें। दिन भर पानी पीते रहें।' सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल मिश्रा ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर कर कपिल मिश्रा ने लिखा, ''दिल्ली में ऐसे मिल रहा है पानी।  CM ने ट्वीट किया है, पीते रहिए।''

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के टैंकर के पास भीड़ लगी है और पानी लेने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मची है। हालांकि कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में यह जिक्र नहीं किया है कि यह किस इलाके का वीडियो है।


ऐसा पहली बार नहीं है जब कपिल मिश्रा ने पानी की किल्लत को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर तंज किया हो। इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान कपिल मिश्रा ने दिल्ली में पानी के लिए लगे लाइनों में खड़े लोगों की वीडियो शेयर की है। 

दिल्ली में लोग चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना कर रहे हैं

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी जारी है। दिल्ली में तापमान 45डिग्री सेल्सियस चल रहा है। दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में 18 साल के बाद मंगलवार (26 मई)  को मई महीने का सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में लोग चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना कर रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक दर्ज किया गया। वहीं पालम इलाके में तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 

दिल्ली में कोरोना के मामलो में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 15, 257 हो गए हैं और मरने वालों की कुल संख्या 303 हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 से 7264 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले हैं । कोविड-19 से देश में 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से  4,531 लोगों की मौते हो गई है। 

Web Title: Kapil Mishra slams cm Arvind Kejriwal over water crisis in delhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे