VIDEO:कानपुर में हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर करने पर मुस्लिम युवक की लोगों ने की पिटाई, कहा- मुझे जिहादी बनकर नहीं रहना

By अनिल शर्मा | Published: December 8, 2021 08:58 AM2021-12-08T08:58:10+5:302021-12-08T09:04:38+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स कह रहा है, मेरा कहना है मुझे बहुत मारा, बेरहमी से मारा। खून निकल आए। उन लोगों ने कहा कि तुम मुसलमान रहो। लेकिन मुझे हिन्दू बनना है।

Kanpur people thrashed a muslim youth for expressing his desire to adopt hinduism video goes viral | VIDEO:कानपुर में हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर करने पर मुस्लिम युवक की लोगों ने की पिटाई, कहा- मुझे जिहादी बनकर नहीं रहना

VIDEO:कानपुर में हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर करने पर मुस्लिम युवक की लोगों ने की पिटाई, कहा- मुझे जिहादी बनकर नहीं रहना

Highlightsअसलम नाम के शख्स ने कहा कि वह हिंदू इसलिए बनना चाहता है ताकि उसे कोई परेशान नहीं करेगाशख्स ने कहा कि उसे इलाके के लोग बहुत प्रताड़ित करते हैं मामले को संज्ञान में लेते हुए कानपुर नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

कानपुरः यहां के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटे मियां हाते में एक मुस्लिम युवक को इस्लाम धर्म छोड़, हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर करने पर लोगों ने पिटाई की। असलम नाम के शख्स ने इलाके के लोगों पर आरोप लगाया कि इस्लाम धर्म छोड़ने और हिंन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर करने पर लोगों ने उसको बुरी तरह से पीटा। 

 'मैं जिहादी बनकर नहीं रहना चाहता'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स कह रहा है, मेरा कहना है मुझे बहुत मारा, बेरहमी से मारा। खून निकल आए। उन लोगों ने कहा कि तुम मुसलमान रहो। लेकिन मुझे हिन्दू बनना है। असलम आगे कहता है कि लोगों ने उसे मुसलमान बने रहने के लिए कह रहे हैं। उसने कहा, वे कह रहे हैं कि मुसलमान बनकर रहो, लेकिन मैं जिहादी बनकर नहीं रहना चाहता।

या तो मैं हिंन्दू धर्म अपनाऊंगा नहीं तो कहीं भाग जाऊंगा

इस्लाम धर्म क्यों छोड़ना चाहता है? इस सवाल के जवाब में असलम ने कहा कि वह हिंदू इसलिए बनना चाहता है कि उसे कोई बोलेगा नहीं। मैं अपने काम से मतलब रखूंगा। शख्स ने कहा कि उसे बहुत प्रताड़ित किया जाता है। क्षेत्रिय लोग उसकी पिटाई करते हैं। उसने आगे कहा कि या तो मैं हिंन्दू धर्म अपनाऊंगा नहीं तो यहां से कहीं भाग जाऊंगा। यहां नहीं रहूंगा मैं।

गौरतलब है कि पत्रकार दिवस पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा कर मामले को उजागर किया। उन्होंने वीडियो में यूपी पुलिस कानपुर नगर पुलिस और यूपी पुलिस फैक्ट चेक को भी टैग किया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आयुक्तालय, कानपुर नगर ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कानपुर नगर पुलिस ने लिखा- प्रकरण थाना स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है। आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Web Title: Kanpur people thrashed a muslim youth for expressing his desire to adopt hinduism video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे