Kamayani Express: 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया, परिवार वालों ने नाम 'कामायनी' रखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2024 05:34 PM2024-03-23T17:34:15+5:302024-03-23T17:34:58+5:30

Kamayani Express: आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद नवजात और मां को उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मां और बच्ची दोनों ठीक हैं।

Kamayani Express 24-year-old woman gives birth to baby girl in moving train family names her 'Kamayani' | Kamayani Express: 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया, परिवार वालों ने नाम 'कामायनी' रखा

सांकेतिक फोटो

Highlightsबच्ची के परिवार वालों ने एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर उसका नाम 'कामायनी' रखा है। पुरुष यात्री ने शिशु के जन्म के बारे में आरपीएफ को सचेत किया। कोच में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने महिला यात्री की मदद की।

Kamayani Express: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 24 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद उत्साहित परिवार के सदस्यों ने नवजात का नाम ट्रेन के नाम पर रखा दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) निरीक्षक मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के नासिक से मध्य प्रदेश के सतना तक यात्रा कर रही थी, तभी उसे भोपाल और विदिशा के बीच प्रसव पीड़ा हुई। अधिकारी ने कहा कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिलाओं ने महिला यात्री की मदद की।

 जबकि एक पुरुष यात्री ने शिशु के जन्म के बारे में आरपीएफ को सचेत किया। आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद नवजात और मां को उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार वालों ने एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर उसका नाम 'कामायनी' रखा है। 

Web Title: Kamayani Express 24-year-old woman gives birth to baby girl in moving train family names her 'Kamayani'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे