'मोदी अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं.....', 'काली' फिल्म से विवादों में आईं लीना मणिमेकलाई का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल

By विनीत कुमार | Published: July 6, 2022 04:26 PM2022-07-06T16:26:30+5:302022-07-06T16:48:24+5:30

कनाडा की फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई अपनी फिल्म 'काली' के पोस्टर सामने आने के बाद से विवादों में हैं। इस बीच उनके कुछ पुराने ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Kaali film row, Leena Manimekalai's 2013 tweet against PM Narendra Modi goes viral | 'मोदी अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं.....', 'काली' फिल्म से विवादों में आईं लीना मणिमेकलाई का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल

लीना मणिमेकलाई का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: मदुरै में जन्मीं टोरंटो की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के सामने आए पोस्टर की वजह से विवादों में हैं। भावनाएं आहत करने के आरोपों को लेकर दिल्ली और यूपी में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इस बीच उनके कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे ट्वीट में लीना प्रधानमंत्री नरेंद्र का विरोध करती नजर आ रही हैं।

फिल्म निर्माता का एक ट्वीट 2013 का है जो अब वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'अगर मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं कसम खाती हूं मैं अपने पासपोर्ट, राशनकार्ड, पैनकार्ड और अपनी नागरिकता को सरेंडर कर दूंगी।' इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लीना मणिमेकलई से पूछा कि 8 साल हो गए लेकिन उन्होंने अपना ये वादा नहीं निभाया। वे क्यों चीन या पाकिस्तान नहीं चली गईं।

दो साल पहले का ट्वीट भी वायरल

लीना का 2020 में किया एक और ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें वे कहती हैं, 'राम भगवान नहीं हैं। वह बस भाजपा द्वारा अविष्कार किए गए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन हैं।'

गौरतलब है कि फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने गत दो जुलाई को 'काली' फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस पोस्टर में मां काली का रूप धारण किये महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा उनके हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़े दर्शाया गया था। इस पोस्टर का व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है।

इस बीच टोरंटो के आगा खान संग्रहालय ने कहा है कि वह हिंदू समुदाय की भावनाओं के आहत होने पर 'गहरा खेद' व्यक्त करता है और उसने विवादित फिल्म की सभी 'आपत्तिजनक सामग्री' हटाने के भारतीय मिशन के आग्रह के बाद डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ की प्रस्तुति को हटा दिया है। वहीं, पूरे विवाद के बीच मणिमेकलई ने सोमवार को कहा था कि वह जिंदा रहने तक निडर होकर अपनी आवाज उठाती रहेंगी।

Web Title: Kaali film row, Leena Manimekalai's 2013 tweet against PM Narendra Modi goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे