आतंकी हमले में 3 साल के इस बच्चे की जान बचाकर भारतीय सेना ने इंटरनेट पर जीत सबका दिल, वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: July 1, 2020 12:15 PM2020-07-01T12:15:19+5:302020-07-01T12:15:19+5:30

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की पेट्रोलिंग पार्टी पर आज (एक जुलाई) आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की भी मौत हुई। तीन जवान घायल हैं।

Jammu Kashmir Police console 3-year-old child after rescued during terrorist attack video viral | आतंकी हमले में 3 साल के इस बच्चे की जान बचाकर भारतीय सेना ने इंटरनेट पर जीत सबका दिल, वायरल हुआ वीडियो

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकी हमले के दौरान जवानों ने एक 3 साल के बच्चे को को गोली लगने से बचाया (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)

Highlightsसोपोर आंतकी हमले में जिस आम नागरिक की मौत हुई है, ये तीन साल का बच्चा उन्ही के साथ था।वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि CRPF के जवान ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बच्चे को बचाया है।

सोपोर:  जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की पेट्रोलिंग पार्टी पर आज (एक जुलाई) सुबह आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक आम नागरिक की मौत हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जो वायरल हो रही है। तस्वीर और वीडियो ने इंटरनेट पर सबके दिल को छू लिया है। असल में इस आतंकी हमले के दौरान एक जवान आतंकियों की गोली से एक तीन साल के बच्चे को बचाया है। वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि एक जवान आतंकियों की गोली से बचाने के लिए एक बच्चे को गोद में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है। जवान इस फोटो में बच्चे से बात भी कर रहा है।

वहीं वायरल वीडियो उस वक्त का है, जब बच्चे को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर उसके घर ले जा रही थी। इस दौरान वो रोते हुए बच्चे को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। बच्चा हमले के दौरान अपने मृत रिश्तेदार के पास बैठा हुआ था। वीडियो में सेना के जवान रोते हुए बच्चे से अलग-अलग सवा पूछकर चुप कराने की कोशिश करते दिखते हैं। वीडियो में रोता हुआ बच्चा बार-बार कहता दिख रहा है कि उसे अपने घर जाना है...मां के पास जाना है।

सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान बचाए गए 3 साल के बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हजारों लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर भारतीय सेना की वाहवाही की है। 

हाल के दिनों सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घाटी में कई आतंकी मारे गए हैं। जवानों की कड़ी कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अब घाटी के मासूम लोगों को भी अपना निशाना बनान रहे हैं। वो बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।

कुछ दिन पहले आतंकियों ने एक सीआरपीएप जवान और एक 5 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वाघमा के बिजबेहरा में हुई इस घटना में शामिल आतंकियों को जवानों ने बीते दिन (30 जून) को बदला लिया था। 

देखें वीडियो शेयर कर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी? 

वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि CRPF के जवान ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बच्चे को बचाया और उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया गया है। 

सोपोर में आतंकी हमला: सीआरपीएफ के तीन जवान और एक अन्य नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार (1 जुलाई)  को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के कम से कम एक जवान और अन्य नागरिक की जान चली गई। आतंकवादी हमले में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक नाका दल पर गोलियां चला दीं, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान और एक अन्य नागरिक घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के एक जवान और एक नागरिक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है। 

Web Title: Jammu Kashmir Police console 3-year-old child after rescued during terrorist attack video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे