नई दिल्ली, 22 मईः जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (http://jmi.ac.in/) हैक कर ली गई है। सोमवार शाम से इस वेबसाइट को लॉग-इन करने पर एक ब्लैक स्क्रीन दिखाई दे रहे जिसपर लिखा है, 'HAPPY BIRTHDAY POOJA- MY LOVE'. अभी तक किसी ने वेबसाइट हैक करने की जिम्मेदारी नहीं ली है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भी प्रतिक्रिया आनी अभी बाकी है। किसी सिरफिरे आशिक की करतूत जानकर लोगों ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है।
कुदसिया मुशाहिद ट्विटर पर लिखती हैं कि अब पूरा जामिया जान गया है कि 22 मई को पूजा का जन्मदिन होता है। किसी टेक्निकल आशिक ने वेबसाइट हैक करके लिख दिया हैप्पी बर्थडे पूजा। इम्प्रेसिव।
अब्दुल वहाब ट्विटर पर लिखते हैं, 'इसे कहते हैं डिजिटल इश्क'
पत्रकार साहिल मुरली ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं तुम्हारे लिए चांद-तारे तोड़ कर लाउंगा का ये नया वर्जन है। जामिया की वेबसाइट हैक।'
श्वेता मिश्रा फेसबुक पर लिखती हैं, 'ज़बर है ये.. आशिक़ी का नया मुकाम बनाया है इसने
इससे पहले इस साल अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट भी हैक कर ली गई थी जिसकी जिम्मेदारी ब्राजील के एक हैकिंग ग्रुप ने ली थी। इसके अलावा इस साल गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, कानून और श्रम मंत्रालय पर भी संभावित साइबर हमला हुआ था।
*यह स्टोरी अभी डेवलप हो रही है। सूचनाएं मिलते ही इसे और अपडेट किया जाएगा।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!