जयपुर के इस रेस्तरां में पुरुषों को अकेले जाने की नहीं है इजाजत, साथ होनी चाहिए कोई महिला

By विनीत कुमार | Published: October 19, 2021 03:34 PM2021-10-19T15:34:13+5:302021-10-19T15:42:13+5:30

जयपुर के एक रेस्तरां की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस रेस्तरां में पुरुष केवल महिलाओं के साथ ही दाखिल हो सकते हैं।

Jaipur restaurant photo goes viral allows men only with women | जयपुर के इस रेस्तरां में पुरुषों को अकेले जाने की नहीं है इजाजत, साथ होनी चाहिए कोई महिला

इस रेस्तरां में केवल महिलाओं के साथ जा सकते हैं पुरुष (फोटो- ट्विटर)

जयपुर: जयपुर का एक रेस्तरां एक फोटो के बाद ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल इस रेस्तरां में लगे एसी पर चिपकाया गया पोस्टर इसकी अहम वजह है। पोस्टर पर लिखा है- 'यहा्ं लेडिज के साथ ही जेन्ट्स अलाऊ हैं।' इस तस्वीर को हर्षिता शर्मा नाम की यूजर ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसके बाद ये वायरल हो रहा है।

हर्षिता ने फोटो को ट्विटर पर साझा करते हुए बताया कि एक लड़का उन्हें अपने साथ यहां ले गया ताकि वह दाल रोटी खा सके। देखिए वह तस्वीर जो हर्षिता ने साझा किया है।

इसे लेकर जब सोशल मीडिया पर बात शुरू हुई तो कई यूजर्स ने ये भी जानना चाहा कि ये रेस्तरां कहां का है। इस पर हर्षिता ने बताया कि ये जयपुर का गोपी भोजनालय है और यहां का खाना बेहद स्वादिष्ट है। इसे जरूर आजमाना चाहिए।

बहरहाल, हर्षिता की पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो गई है। पिछले दो दिनों में जिसे 15 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं। साथ ही 1,000 से अधिक रीट्वीट भी इसे किया गया है। कई यूजर्स ने रेस्तरां को दिलचस्प बताया।

एक यूजर ने कहा, 'पीने वालों और उपद्रवियों को बाहर रखने का दिलचस्प आइडिया।' एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, 'ऐसे तो मैं भूखा ही मर जाउंगा, अगर सारे रेस्टोरेंट ये रूल लग कर दे तो।' किसी ने पूछा, 'डेट पर दाल रोटी के लिए कौन ले कर जाता है भाई?' 

एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं जयपुर में डेट के लिए पूछ रहा हूं। क्या मैं आपको गोपी भोजनालय ले जा सकता हूं?'

Web Title: Jaipur restaurant photo goes viral allows men only with women

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jaipurजयपुर