'बराक ओबामा करने लगे हैं होटल में काम', इस दावे के साथ वीडियो किया जा रहा है शेयर, जानें सच

By पल्लवी कुमारी | Published: November 18, 2019 12:45 PM2019-11-18T12:45:50+5:302019-11-18T12:45:50+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा यह वायरल वीडियो साल 2016 का है। जिसमें वह आर्म्ड फोर्सेस रिटायरमेंट होम में खाना परोस रहे थे।

Is Barack Obama working in a hotel, video goes viral, here is fact check | 'बराक ओबामा करने लगे हैं होटल में काम', इस दावे के साथ वीडियो किया जा रहा है शेयर, जानें सच

'बराक ओबामा करने लगे हैं होटल में काम', इस दावे के साथ वीडियो किया जा रहा है शेयर, जानें सच

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बराक ओबामा होटल में काम करने लगे हैं। इस वीडियो में बराक ओबामा लोगों को खाना परोसते दिख रहै हैं। 

वीडियो को शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने कहा, ''ये हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आज होटल में काम कर रहे है लेकिन भारत का छोटा सा पार्षद भी अपने आपको लैंडलॉर्ड समझता है। इनके आज भी पीएम मोदी से दो गुने और चार गुने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हैं। इनसे सीख लेने की जरूरत है भारत और तमाम दुनियां के नेताओं को। भारत में तो छोटा सा विधायक, या मंत्री भी बंगला नहीं खाली करता।''

बराक ओबामा होटल में काम नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर जिस दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया जा रहा है, वह फर्जी है। असल में यह वायरल वीडियो पुराना है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो साल 2016 का है, जिसे गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। 

साल 2016 में बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने आर्म्ड फोर्सेस रिटायरमेंट होम में खुद थैंक्सगिविंग मील परोसा था। अगर पर गूगल पर ''Barack Obama serving food'' कीवर्ड सर्च करेंगे तो आपको वह पुराना वीडियो जरूर मिलेगा। यह वीडियो 28 नवंबर, 2016 को अपलोड किया गया था। 

Web Title: Is Barack Obama working in a hotel, video goes viral, here is fact check

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे