महिला ने ट्रेन में दिया बेटी को जन्म, रेलवे ने 25 साल के लिए फ्री की यात्रा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2019 07:28 PM2019-06-13T19:28:02+5:302019-06-13T19:28:02+5:30

साल 2018 के जून महीने में भी पेरिस की ट्रेन में जन्म लेने वाले एक बच्चे को कंपनी ने 25 साल की उम्र तक मुफ्त में यात्रा करने का तोहफा दिया था।

Irish baby born on a train given 25 years free rail travel | महिला ने ट्रेन में दिया बेटी को जन्म, रेलवे ने 25 साल के लिए फ्री की यात्रा 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights ट्रेन में उस वक्त एक डॉक्टर और दो नर्स मौजूद थे। इन्होंने मिलकर ही महिला की डिलीवरी करवाई।  बच्ची का जन्म ट्रेन में 11 जून को हुआ।

आयरिश की एक ट्रेन में एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी खुशी में सरकार की ओर से बच्ची को 25 साल की मुफ्त रेल यात्रा का तोहफा दिया गया है। बच्ची का जन्म ट्रेन में 11 जून को हुआ। बच्ची का जन्म गॉलवे से डबलिन जाने वाली ट्रेन में हुआ। ट्रेन में होने के कारण महिला को अस्पताल नहीं ले जा पाया गया और उसने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया। ट्रेन में उस वक्त एक डॉक्टर और दो नर्स मौजूद थे। इन्होंने मिलकर ही महिला की डिलीवरी करवाई। 

डबलिन स्टेशन पर पहुंचने के बाद मां और नवजात बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ बताया। आयरिश रेल ​​ने कहा कि वे बच्चे को उसके जन्म की अनूठी परिस्थितियों के कारण "उसके बचपन और 25 साल की उम्र तक" मुफ्त यात्रा दे रहे हैं। 

ट्रेन के कैटरिंग स्टाफ में से एक ने आयरिश नेशनल मीडिया समूह को इस बात की जानकारी दे दी थी कि एक महिला शौचालय में चिल्ला रही है और ट्रेंन में कुछ तो हो रहा है। उन्होंने बताया कि उसने दरवाजा खुला रखा और देखा कि शौचालय में एक महिला काफी जोर-जोर से चिल्ला रही थी और नीचे लेटी हुई थी। 

पिछले साल 2018 में पेरिस में भी हुआ था ऐसा 

साल 2018 के जून महीने में भी पेरिस की ट्रेन में जन्म लेने वाले एक बच्चे को कंपनी ने 25 साल की उम्र तक मुफ्त में यात्रा करने का तोहफा दिया था। मुफ्त की यात्रा सिर्फ ट्रेन के लिए नहीं पूरे नेटवर्क पर, जो बसों, मेट्रो और एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रबंधन करता है। बच्चे के जन्म  पेरिस की RER A लाइन पर हुआ था। 

Web Title: Irish baby born on a train given 25 years free rail travel

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे