Watch Video: 'कायदे में चलो' पार्किंग के नाम पर आईपीएस से वसूले 60 रुपये, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: February 25, 2024 12:37 PM2024-02-25T12:37:11+5:302024-02-25T12:40:01+5:30

हापुड़ जिले के आईपीएस अधिकारी एसपी अभिषेक वर्मा अपनी कार में ड्राइवर के बगल में बैठकर ब्रजघाट जा रहे थे। पार्किंग की टिकट काटने वाले ने आईपीएस से 60 रुपये वसूल लिए।

IPS Abhishek Verma overcharging parking ticket 60 rupees video viral | Watch Video: 'कायदे में चलो' पार्किंग के नाम पर आईपीएस से वसूले 60 रुपये, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsआईपीएस अधिकारी से वसूल लिए 60 रुपये सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल पुलिस कस्टडी में आईपीएस ने टिकट काटने वाले को पहुंचाया

IPS Abhishek Verma: फिल्म गंगाजल तो आपने देखी होगी। इस फिल्म में एक सीन है। जब फिल्म में अभिनेता अजय देवगन की गाड़ी खराब हो जाती है तो वह एक प्राइवेट बस से निकलते हैं। रास्ते में चैकिंग के दौरान जब वह एक पुलिस कर्मी से सवाल करते हैं कि यह चैकिंग किसी बात की हो रही है, आम लोगों को काफी दिक्कत होती है।

इस पर दरोगा मनी राम उन्हें जेल में डालने की धमकी देते हैं और गिरफ्तार करने के लिए अपने हवलदार को निर्देश देते हैं। इसी दौरान रहस्य से पर्दा उठता है। अजय देवगन इलाके के नए एसपी होते हैं और दरोगा सस्पेंड। इस फिल्म से मिली जुली कहानी प्रकाश में आई है। लेकिन यह रील नहीं रियल है। दरअसल, हापुड़ जिले के आईपीएस अधिकारी एसपी अभिषेक वर्मा अपनी कार में ड्राइवर के बगल में बैठकर ब्रजघाट जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कार पार्किंग के लिए टिकट ली। टिकट की रसीद भी ली।

रसीद पर 53 रुपये लिखा था। लेकिन पार्किंग की टिकट काटने वाले ने आईपीएस से 60 रुपये वसूल लिए। इस पर जब आईपीएस ने आपत्ति जताई तो पार्किंग वाला आदमी बोला कि कायदे में चलो। सोशल मीडिया पर 1 मिनट 22 सेकंड का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इधर, आईपीएस से 60 रूपये वसूलने वाले पुलिस कस्टडी में पहुंच गए हैं। कस्टडी में पहुंचते हुए इन लोगों की तस्वीर आईपीएस ने अपने एक्स एकाउंट से शेयर की। उन्होंने लिखा कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।

लोगों को आने लगे रिएक्शन

आईपीएस के इस वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के पुलिस अफसर और होने चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा की चारों तरफ भ्रष्ट्राचार फैल रहा है। एक यूजर ने लिखा भाई साहब, इनके हसीन चेहरे आपने छुपा दिए। इनके हसीन चेहरों का दीदार तो बनता था।

Web Title: IPS Abhishek Verma overcharging parking ticket 60 rupees video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे