भारत की 'रसमलाई' विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बनी मिठाई, जानें बाकी देशों का क्रम

By आकाश चौरसिया | Published: March 17, 2024 06:04 PM2024-03-17T18:04:55+5:302024-03-17T18:04:55+5:30

Ras Malai: दुनिया की सबसे ज्यादा 10 पसंदीदा की जाने वाली मिठाइयों में भारत की रस मलाई का नाम दूसरे नंबर पर आया। इस सूची को टेस्ट एटलस ने 'शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ मिठाई' लिस्ट में जारी किया।

India's Rasmalai becomes the second most liked sweet in the world | भारत की 'रसमलाई' विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बनी मिठाई, जानें बाकी देशों का क्रम

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsविश्व में 10 पसंदीदा की जाने वाली मिठाइयों में भारत की रस मलाई का नाम दूसरे नंबर पर आया इस सूची को टेस्ट एटलस ने 'शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ मिठाई' के तहत एक लिस्ट जारी कीसफेद क्रीम, चीनी, दूध और छेना, एक प्रकार का पनीर, जिसमें हल्की इलायची का स्वाद होता है

Ras Malai: दुनिया की सबसे ज्यादा 10 पसंदीदा की जाने वाली मिठाइयों में भारत की रस मलाई का नाम दूसरे नंबर पर आया। इस सूची को टेस्ट एटलस ने 'शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ मिठाई' लिस्ट में जारी किया। यह स्वादिष्ट व्यंजन, जो केसर युक्त दूध की चाशनी में भिगो कर किसी भी दुकान में पहुंचे ग्राहकों को परोसा जाता है। 

यह मिठाई सफेद क्रीम, चीनी, दूध और छेना, एक प्रकार का पनीर, जिसमें हल्की इलायची का स्वाद होता है, जैसी साधारण सामग्री से तैयार की जाती है। इसे अक्सर केसर, काजू और बादाम से सजाया जाता है और होली, दुर्गा पूजा या दिवाली जैसे उत्सव के अवसरों पर इसका सबसे अच्छा आनंद लिया जाता है।

इस सूची में सबसे ऊपर पोलैंड का 'सेर्निक' था, जो ट्वारोग, एक विशेष प्रकार के दही पनीर, अंडे और चीनी से बनी मिठाई है, जिसका आनंद अक्सर फलों और जेली के साथ लिया जाता है। तीसरे स्थान पर ग्रीस की सफाकियानोपिटा रहा, जो मलाईदार स्थानीय पनीर से भरी एक डिश है, जिसे शहद और दालचीनी के साथ परोसा जाता है।

शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले अन्य पनीर डेसर्ट हैं न्यूयॉर्क शैली चीजकेक (यूएसए), जापानी चीजकेक (जापान), बास्क चीजकेक (स्पेन), राकोस्जी टुरोस (हंगरी), मेलोपिटा (ग्रीस), कासेकुचेन (जर्मनी), और मीसा रेजी (चेक गणराज्य)।

Web Title: India's Rasmalai becomes the second most liked sweet in the world

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे