भारत-पाकिस्तान के बीच अनोखा मुकाबला, लोग इस तरह दे रहे जवाब

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 11, 2019 08:25 AM2019-01-11T08:25:00+5:302019-01-11T08:25:00+5:30

इन दिनों ट्विटर पर #MyNameInUrdu और #MyNameInHindi हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे की वजह जानकर आपको लगेगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद पर भले ही लड़ाई हो, लेकिन दोनों मुल्कों के लोगों के मन में काफी प्यार है।

india-pakistan twitter users changing their name in urdu and hindi | भारत-पाकिस्तान के बीच अनोखा मुकाबला, लोग इस तरह दे रहे जवाब

सांकेतिक तस्वीर

भारत-पाकिस्तान के बीच आपने अक्सर बहस या जंग ही देखी होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो चल रहा है, उसने आपसी भाई-चारे को बढ़ाया है। सरहद के इस फासले को मिटा दिया है। इसके लिए लोग अपनी-अपनी जुबान (भाषा) का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बता दें कि इन दिनों दोनों मुल्कों के बीच एक अनोखा प्यारा-सा मुकाबला चल रहा है, जो काफी पॉपुलर हो चुका है। ट्विटर यूजर्स अपने अकाउंट पर नाम को दूसरे मुल्क की भाषा में लिख रहे हैं, जिसके तहत भारत के लोग अपना नाम उर्दू, जबकि पाकिस्तान के लोग हिंदी में लिख रहे हैं। 







इसके लिए #MyNameInUrdu और #MyNameInHindi हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे अब तक लगभग 25 हजार लोगों ने मेंशन किया है। सबसे पहले इसकी शुरुआत प्रभा राज नाम की यूजर ने महज 4 दिन पहले ही की थी। 

Web Title: india-pakistan twitter users changing their name in urdu and hindi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे