मिलिए देश के 5 आईपीएस से, अपनी कविताओं से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं

By धीरज मिश्रा | Published: November 22, 2023 06:32 PM2023-11-22T18:32:09+5:302023-11-22T18:35:55+5:30

india 5 IPS officers: आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में युवा एग्जाम देते हैं। लेकिन पहले प्रारंभिक में कई बाहर होते हैं तो कुछ मुख्य परीक्षा में। इसके बाद कुछ रह जाते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाती है।

india 5 IPS officers of the country who famous on social media with their poems | मिलिए देश के 5 आईपीएस से, अपनी कविताओं से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं

photo credit twitter

Highlights विनय ओम तिवारी साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैंसुर्कीति माधव मिश्रा साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैंप्रहलाद मीणा साल 2017 में आईपीएस अधिकारी बने

India 5  IPS Officers: आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में युवा एग्जाम देते हैं। लेकिन पहले प्रारंभिक में कई बाहर होते हैं तो कुछ मुख्य परीक्षा में। इसके बाद कुछ रह जाते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के बाद लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें अभ्यार्थी को पता चलता है कि उसका आईपीएस बनने का सपना पूरा हुआ है या नहीं। बहरहाल, आज हम ऐसे पांच आईपीएस अफसरों से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने न बल्कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की। बल्कि, आज अपनी कविताओं के माध्यम से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

विनय ओम तिवारी

समस्तीपुर (बिहार) के एसपी हैं विनय ओम तिवारी। तिवारी साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 193वां स्थान हासिल किया था। उन्हें आईपीएस सर्विस के लिए चुना गया। इससे पहले उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है। तिवारी अपनी कविताओं के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनकी कविताओं को काफी पसंद किया जाता है। 

सुकीर्ति माधव मिश्रा

सोशल मीडिया पर अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी लेखनी को फैंस के सामने आईपीएस सुर्कीति माधव मिश्रा भी पेश करते रहते हैं। मूलरुप से बिहार के जमुई के रहने वाले सुर्कीति साल 2015 बैच के आईपीएस हैं। वह यूपी में एसपी पद पर तैनात हैं। युवाओं को आईपीएस से प्रेरणा लेने वाली बात है कि उन्होंने एक सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर यहां तक का सफर तय किया। 

प्रह्लाद मीणा

आईपीएस प्रहलाद मीणा साल 2017 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने में सफल रहे। उन्हें 951वां स्थान मिला। इसके बाद उन्हें ओडिशा कैडर मिला। वह आईपीएस बन कर जहां अपनी मुख्य जिम्मेदारी निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपनी कविताओं के माध्यम से वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चर्चा में रहते हैं। 

संतोष पटेल डीएसपी

संतोष पटेल मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में डीएसपी पद पर तैनात हैं। उन्होंने 3 अगस्त 2015 को स्टेट परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू की। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने पर भी उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला और साल 2016 में परीक्षा पास कर डीएसपी पद के लिए चयनित हुए। संतोष अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर काफी सक्रिय है। वह अकसर समाज हित में किए कार्यों को अपने एकाउंट पर शेयर करते हैं।

Web Title: india 5 IPS officers of the country who famous on social media with their poems

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे