लगातार बारिश के बाद भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में घुसा नाले का पानी, वायरल वीडियो पर लोगों ने ऐसे किए कमेंट्स

By अनिल शर्मा | Published: July 13, 2022 12:58 PM2022-07-13T12:58:39+5:302022-07-13T13:16:07+5:30

वीडियो में केंद्रीय मंत्री के बंगले के अंदर पानी को वाइपर के जरिए एक कर्मचारी निकालते हुए दिखाई दे रहा है।

incessant rain water from the drain entered Jyotiraditya Scindia bungalow in Bhopal video viral | लगातार बारिश के बाद भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में घुसा नाले का पानी, वायरल वीडियो पर लोगों ने ऐसे किए कमेंट्स

लगातार बारिश के बाद भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में घुसा नाले का पानी, वायरल वीडियो पर लोगों ने ऐसे किए कमेंट्स

Highlightsबता दें सिंधिया का यह बंगला हाल ही में बनकर तैयार हुआ था मई में सिंधिया ने इसमें गृह प्रवेश किया थाबंगले में नाले के पानी भरने का वायरल वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं

भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल में लगातार बारिश होने की वजह से वहां के कई इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया के नए सरकारी बंगले में नाले का पानी घुसने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कर्मचारी वाइपर से पानी निकालते हुए दिख रहे हैं।

बता दें यह बंगला हाल ही में बनकर तैयार हुआ था और मई में सिंधिया ने इसमें गृह प्रवेश किया था। यह बंग्ला श्यामला हिल्स में स्थित है। वीडियो में केंद्रीय मंत्री के बंगले के अंदर पानी को वाइपर के जरिए एक कर्मचारी निकालते हुए दिखाई दे रहा है। इस नए बंगले में कई नए पैक्ड फर्नीचर भी दिखाई दे रहे हैं। 

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इन बंगलों का भुगतान कौन करता है। जिसपर एक ने कहा कि करते हैं, अपने करों के द्वारा। एक ने लिखा, इसीलिए इन्होंने बीजेपी जॉइन करके नागरिक उड्डयन मंत्रालय लिया कि डूबने पे उड़ सकें।

एक अन्य ने लिखा, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिक जनसंख्या निर्माण के कारण पानी जाने के लिए जगह कम होती जा रही है पर्यावरण प्रेमी जनसंख्या नियंत्रण पर कभी नहीं बोलेंगे।

इसके साथ एक ने लिखा, मां गंगा नेता मंत्रियों को ढूंढते हुए उनके घर तक आ पहुंची हैं सवाल पूछने के लिए अभी तक गंगा मैया स्वच्छ क्यों नहीं हुई? एक यूजर ने कहा, सरकारें अमीर और गरीब में भेदभाव करती है प्रकृति नहीं।

गौरतलब है कि मौमस विभाग ने मध्य प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। कई इलाकों में भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। मध्य प्रदेश में बाढ़ से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सागर में भारी बारिश की वजह से रेलवे लाइन के चारों तरफ पानी भरा गया है। वहीं रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के लिए बनी पुलिया पानी में डूब चुकी है।

Web Title: incessant rain water from the drain entered Jyotiraditya Scindia bungalow in Bhopal video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jyotiraditya Scindia