गुजरात में 10 फुट लंबे अजगर को वनकर्मियों ने बचाया, बंदर को निगल लिया था इसने और फिर...

By वैशाली कुमारी | Published: August 10, 2021 11:04 AM2021-08-10T11:04:40+5:302021-08-10T11:04:40+5:30

वन विभाग के अधिकारियों ने वडोदरा में एक छोटी नदी से 10 फुट लंबे विशालकाय अजगर को बचाया है। इसे जल्द ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

In Vadodara, forest workers took out the monkey from the stomach of the python | गुजरात में 10 फुट लंबे अजगर को वनकर्मियों ने बचाया, बंदर को निगल लिया था इसने और फिर...

वडोदरा में एक नदी मे मिला 10 फुट लंबा अजगर।

Highlightsगुजरात के वडोदरा में विशालकाय अजगर को वनकर्मियों ने बचाया।अजगर की लंबाई 10 फुट थी और इसने एक बंदर को निगल लिया था।

गुजरात के वडोदरा में वनकर्मियों ने एक अजगर को बचाया है। ये अजगर एक छोटी नदी से निकाला गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस अजगर की लंबाई 10 फुट थी और इसने एक बंदर को निगल लिया था। हालांकि बाद में उसने उसे उगल दिया। वन अधिकारियों के अनुसार जल्द ही अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार वन विभाग से जुड़े और अजगर को बचाने वाले शैलेश रावल ने बताया कि 10 फुट लंबे अजगर को वन विभाग की टीम की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा, "जब हमने अजगर को नदी से बाहर निकाला तो देखा कि उसने एक बंदर को निगला हुआ था और बाद में उसे उगल दिया। अजगर कि स्थिति ठीक है और अनुमति मिलने के बाद हम इसे जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे।"


पिछले साल महिला पर अजगर के हमला का मामला भी आया था सामने

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में गुजरात के राजकोट में एक महिला पर अजगर के हमला करने का चौंकाने वाला मामले सामने आया था। ये घटना अमरेली जिले के खांभा तालुका की थी। यहां 55 साल की महिला लाभुबेन चौहान को 12 फुट के लंबे अजगर ने जकड़ लिया था। हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से महिला को बचा लिया गया था। इस घटना के बारे में तब वन विभाग को भी जानकारी दी गई थी।

Web Title: In Vadodara, forest workers took out the monkey from the stomach of the python

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे