Watch: मुंबई के कमाठीपुरा में एमएनस नेता ने महिला को मारा थप्पड़, धक्का देकर नीचे गिराया, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Published: September 1, 2022 08:05 PM2022-09-01T20:05:16+5:302022-09-01T20:09:57+5:30

घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गैर-संज्ञेय अपराध माना और मामला दर्ज कर मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार की है।

In Mumbai's Kamathipura, MNS man slaps, shoves woman during quarrel; three held | Watch: मुंबई के कमाठीपुरा में एमएनस नेता ने महिला को मारा थप्पड़, धक्का देकर नीचे गिराया, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

Watch: मुंबई के कमाठीपुरा में एमएनस नेता ने महिला को मारा थप्पड़, धक्का देकर नीचे गिराया, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

Highlightsघटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गैर-संज्ञेय अपराध मानाइस मामले में तीन लोगों को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का है सदस्य

मुंबई: मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में महिला के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला के साथ मारपीट करने वाले का संबंध महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) से बताया जा रहा है। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गैर-संज्ञेय अपराध माना। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस मामले में नागपाड़ा पुलिस ने विनोद अर्गिल, राजू अर्गले और सतीश लाड नाम के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आईपीसी की आपराधिक धारा 7 की धारा 323,337,506 504,509 के तहत मामला दर्ज किया है। 

दरअसल, वीडियो मं दिखाई दे रहा है कि महिला एक और एक शख्स के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो रही है, जिस पर शख्स उसके साथ हाथापाई में उतर गया। उसमें न केवल महिला पर हाथ उठाया, बल्कि धक्का देकर उसे नाली में गिरा दिया। इस दौरान कई लोग यह सब तमाशा समझकर देख रहे थे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला की सहमति के बिना उसकी दुकान के सामने विज्ञापन के लिए एक पोल लगाया जा रहा था, जिस पर महिला ने इसका विरोध किया था। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का सदस्य है और उसकी पहचान विनोद अर्गिले के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य क्षेत्र) ने कहा कि अर्गिल सहित तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। घटना कथित तौर पर 28 अगस्त को हुई थी। 

इस पूरे मामले में मनसे नेता केशव मुलय ने कहा, विनोद अर्गिल को दर्शाने वाला वायरल वीडियो पूरा नहीं है। हम इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं, मनसे महिलाओं का सम्मान करती है लेकिन उस महिला ने हमारी पार्टी के बैनर को लात मारी और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसे संपादित किया गया है।

Web Title: In Mumbai's Kamathipura, MNS man slaps, shoves woman during quarrel; three held

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे