Video: बेघर बुजुर्ग को मजाक में चॉकलेट में लपेटकर साबुन खिलाया, बाद में इन्फ्लुएंसर ने मांगी माफी

By अनुराग आनंद | Published: November 28, 2020 02:22 PM2020-11-28T14:22:50+5:302020-11-28T14:35:11+5:30

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स नकली आइसक्रीम को शुरुआत में कई बार काटकर खाता है तो उसे स्वादिष्ट लगता है। लेकिन, क्षण भर बाद उस आदमी को पता चलता है कि वह चॉकलेट के साथ चमकता हुआ साबुन खा रहा है।

Homeless elderly jokingly fed with soap wrapped in chocolate, the colombian influencer later apologized | Video: बेघर बुजुर्ग को मजाक में चॉकलेट में लपेटकर साबुन खिलाया, बाद में इन्फ्लुएंसर ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में बेघर से इस तरह से गलत व्यवहार करने के जुर्म में इन्फ्लुएंसर के खिलाफ केस हो सकता है।इन्फ्लुएंसर के इस व्यवहार की वजह से इंस्टाग्राम पर लोगों से बेहद नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

नई दिल्ली:  कोलंबिया के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बिना सोचे- समझे बेघर से मजाक करना मंहगा पड़ गया। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक बेघर बुजुर्ग को मजाक-मजाक में चॉकलेट में लपेटकर साबुन खिला दिया था।

डेली मेल वेबसाइट के मुताबिक, साबुन खाने के बाद बेघर बुजुर्ग ने इन्फ्लुएंसर के खिलाफ गुस्सा किया। जिसके बाद हो-हंगामा होते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही इस मामले में जांच शुरू कर दी।

Influencer sorry after pranking homeless and elderly in Colombia streets with fake ice cream bar | Daily Mail Online

पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में बेघर से इस तरह से गलत व्यवहार करने के जुर्म में इन्फ्लुएंसर के खिलाफ अपराधिक मामले में मुकदमा चल सकता है। यही वजह है कि पुलिस तक मामला के पहुंचने के बाद इन्फ्लुएंसर ने मुकदमे से बचने के लिए अपने इस तरह के निम्न स्तरीय व्यवहार को लेकर बेघर बुजुर्ग से माफी मांगी है।

इन्फ्लुएंसर मिल्टन डोमिन्गेज ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हाल ही में हमारे द्वारा किए गए मजाक पर लोगों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसके लिए मैं इमानदारी से इसमें शामिल लोगों और समुदाय से माफी मांगता हूं। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स नकली आइसक्रीम को शुरुआत में कई बार काटकर खाता है तो उसे स्वादिष्ट लगता है। लेकिन, क्षण भर बाद उस आदमी को पता चलता है कि वह चॉकलेट के साथ चमकता हुआ साबुन खा रहा है। इसके बाद बुजुर्ग गिडगिड़ाते हुए कहता है कि मैंने देखा कि तुमने मुझे साबुन दिया है। 

Web Title: Homeless elderly jokingly fed with soap wrapped in chocolate, the colombian influencer later apologized

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे