Haryana Assembly Election 2024: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, मतदान केंद्र पर देखते रह गए लोग; देखें वीडियो

By अंजली चौहान | Updated: October 5, 2024 11:48 IST2024-10-05T11:44:20+5:302024-10-05T11:48:49+5:30

Haryana Assembly Election 2024:जैसे ही 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हुआ, भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने घोड़े पर सवार होकर कुरुक्षेत्र में अपना वोट डालने के लिए पहुंचकर सुर्खियां बटोरीं।

Haryana Assembly Election 2024 Kurukshetra MP Naveen Jindal arrived to cast his vote riding on a horse watch video | Haryana Assembly Election 2024: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, मतदान केंद्र पर देखते रह गए लोग; देखें वीडियो

Haryana Assembly Election 2024: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, मतदान केंद्र पर देखते रह गए लोग; देखें वीडियो

Haryana Assembly Election 2024:  दिल्ली से सटे हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पांच अक्टूबर को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान आज शाम तक संपन्न किए जाएंगे जिसके नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे। 90 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही, प्रमुख नेताओं समेत कई नागरिक सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच गए। इस बीच, सबसे ज्यादा किसी चीज ने अपनी ओर लोगों का ध्यान खींचा तो वो हैं बीजेपी के सांसद जिसने पोलिंग बूथ पर पहुंचने के लिए घोड़े का इस्तेमाल किया।

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, दरअसल, कुरुक्षेत्र से तीन बार भाजपा सांसद रहे नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अपना वोट डाला। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह घोड़े पर सवार है और जैसे ही पोलिंग बूथ पर पहुंचते हैं वह घोड़े से उतर मतदान केंद्र में दाखिल होते हैं।

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के नेताओं समेत कई प्रमुख हस्तियों के मैदान में होने के कारण, ये विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिसका लक्ष्य राज्य में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के भाजपा के प्रयास को विफल करना है।

इसके अलावा, सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है।

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 Kurukshetra MP Naveen Jindal arrived to cast his vote riding on a horse watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे