Viral Video: बुजुर्ग को मौत के मुंह से खींच लाया जीआरपी जवान, देखें वीडियो
By धीरज मिश्रा | Published: November 23, 2023 04:43 PM2023-11-23T16:43:11+5:302023-11-23T16:52:30+5:30
Viral Video Gujarat: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक जीआरपी जवान की मुस्तैदी ने एक बुजुर्ग को ट्रेन से कूचलने से बचा लिया। जीआरपी जवान की बहादुरी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है। यहां बताते चले कि वीडियो गुजरात के वापी स्टेशन का है।
Viral Video Gujarat:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक जीआरपी जवान की मुस्तैदी ने एक बुजुर्ग को ट्रेन से कूचलने से बचा लिया। जीआरपी जवान की बहादुरी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है। यहां बताते चले कि वीडियो गुजरात के वापी स्टेशन का है। जहां एक जीआरपी जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग की जान बचा ली।
Watch | An old man, attempting to cross the railway tracks at Vapi Railway Station, falls and gets trapped as the Surat-Bandra Intercity train approaches the platform. In a quick response, GRP Jawan Veerabhai rescues the old man, bringing him to safety on the platform. pic.twitter.com/vXuiIq8rqP
— DeshGujarat (@DeshGujarat) November 23, 2023
यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखने में मिल रहा है कि बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा है और इसी दौरान वह गिर जाते हैं। इधर सामने से सूरत-बांद्रा इंटरसिटी ट्रेन आ रही होती है। इधर जीआरपी जवान ने जैसे ही देखा ही बुजुर्ग फंस गए हैं। उन्हें बचाने के लिए वह रेल की पटरियों पर कूद जाते हैं और बुजुर्ग को सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर पहुंचा देते हैं। बुजुर्ग की जान बचाने वाले जीआरपी जवान का नाम वीराभाई हैं।
Alert and brave GRP constable Veerabhai Meri immediately rushed to save life of an elderly man who fell on the tracks at Vapi Station, #Gujarat .
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) November 23, 2023
Such brave officials must be awarded and promoted @RPF_INDIA@GujaratPolice@CMOGuj@RailMinIndia@AshwiniVaishnawpic.twitter.com/paLTYzC863
ट्रेन को देखकर घबरा जाता है बुजुर्ग
आमतौर पर रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की ओर से बार बार घोषणा की जाती है कि यात्री प्लेटफॉर्म पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करे। लेकिन, अकसर देख जाता है कि रेलवे के नियमों की अवहेलना की जाती है। इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करता है। इधर जैसे ही वह ट्रैक पर उतरता है, सामने से आ रही ट्रेन की आवाज से घबरा कर गिर जाता है।
जीआरपी कर्मी प्लेटफॉर्म से छलांग लगाकर बुजुर्ग व्यक्ति की ओर दौड़ते हैं। ट्रेन कुछ मीटर दूर थी तभी वह उस आदमी को पकड़कर पटरी से दूर खींच लेता है। इसी के साथ ही एक बड़ा हादसा होते होते टल जाता है। लोगों को ट्रैक पार करने के खिलाफ चेतावनी देने और जुर्माने के बावजूद, रेलवे इस प्रथा पर लगाम लगाने में विफल रहा है।