Viral Video: बुजुर्ग को मौत के मुंह से खींच लाया जीआरपी जवान, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: November 23, 2023 04:43 PM2023-11-23T16:43:11+5:302023-11-23T16:52:30+5:30

Viral Video Gujarat: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक जीआरपी जवान की मुस्तैदी ने एक बुजुर्ग को ट्रेन से कूचलने से बचा लिया। जीआरपी जवान की बहादुरी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है। यहां बताते चले कि वीडियो गुजरात के वापी स्टेशन का है।

Gujarat GRP Constable saves Elderly passenger life video viral | Viral Video: बुजुर्ग को मौत के मुंह से खींच लाया जीआरपी जवान, देखें वीडियो

photo credit twitter

HighlightsGujarat GRP जवान ने बचाई बुजुर्ग की जान, वीडियो हुई वायरल Vapi Station: प्लेटफॉर्म पार करने के दौरान ट्रेन की आवाज से घबराकर ट्रैक पर गिरा बुजुर्गViral Video: वायरल वीडियो पर लोगों के आए कमेंट, यूजर बोले, गर्व है जवान पर

Viral  Video  Gujarat:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक जीआरपी जवान की मुस्तैदी ने एक बुजुर्ग को ट्रेन से कूचलने से बचा लिया। जीआरपी जवान की बहादुरी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है। यहां बताते चले कि वीडियो गुजरात के वापी स्टेशन का है। जहां एक जीआरपी जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग की जान बचा ली।

यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखने में मिल रहा है कि बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास कर रहा है और इसी दौरान वह गिर जाते हैं। इधर सामने से सूरत-बांद्रा इंटरसिटी ट्रेन आ रही होती है। इधर जीआरपी जवान ने जैसे ही देखा ही बुजुर्ग फंस गए हैं। उन्हें बचाने के लिए वह रेल की पटरियों पर कूद जाते हैं और बुजुर्ग को सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर पहुंचा देते हैं। बुजुर्ग की जान बचाने वाले जीआरपी जवान का नाम वीराभाई हैं।

ट्रेन को देखकर घबरा जाता है बुजुर्ग

आमतौर पर रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की ओर से बार बार घोषणा की जाती है कि यात्री प्लेटफॉर्म पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करे। लेकिन, अकसर देख जाता है कि रेलवे के नियमों की अवहेलना की जाती है। इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करता है। इधर जैसे ही वह ट्रैक पर उतरता है, सामने से आ रही ट्रेन की आवाज से घबरा कर गिर जाता है।

जीआरपी कर्मी प्लेटफॉर्म से छलांग लगाकर बुजुर्ग व्यक्ति की ओर दौड़ते हैं। ट्रेन कुछ मीटर दूर थी तभी वह उस आदमी को पकड़कर पटरी से दूर खींच लेता है। इसी के साथ ही एक बड़ा हादसा होते होते टल जाता है। लोगों को ट्रैक पार करने के खिलाफ चेतावनी देने और जुर्माने के बावजूद, रेलवे इस प्रथा पर लगाम लगाने में विफल रहा है। 

Web Title: Gujarat GRP Constable saves Elderly passenger life video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे