Video: एक फोटो खिंचवाने के 100 रुपए लूंगी- ऑस्ट्रेलियाई महिला ने गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटो खिंचवा रहे लोगों से मांगे पैसे, जानें फिर क्या हुआ

By आजाद खान | Published: April 13, 2022 01:32 PM2022-04-13T13:32:10+5:302022-04-13T13:36:02+5:30

इस घटना का वीडियो सेलिया वोइवोडिच ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है जिसमें उन्होंने "भारत के मुंबई में सेल्फी रैम्पेज" हेडिंग दिया है।

give 100 rupees for a photograph Australian woman Celia Voivodich asked money people photographed Gateway of India viral video Youtube | Video: एक फोटो खिंचवाने के 100 रुपए लूंगी- ऑस्ट्रेलियाई महिला ने गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटो खिंचवा रहे लोगों से मांगे पैसे, जानें फिर क्या हुआ

फोटो सोर्स: सेलिया वोइवोडिच यूट्यूब चैनल

Highlightsमुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ फोटो खिंचवाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि महिला हर फोटो के लिए 100 रुपए मांग रही है।महिला के इस तरीके से फोटो खिंचवाने से उसकी सुरक्षा पर वार हो सकता है।

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को भारतीयों के साथ फोटो खिंचवाते देखी जा रही है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे महिला हंसती और मुस्कुराते जा रही और लोग उसको साथ लेकर फोटो और सेल्फी ले रहे हैं। महिला का नाम सेलिया वोइवोडिच बताया जा रहा है और यह वीडियो सेलिया वोइवोडिच के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसमें "भारत के मुंबई में सेल्फी रैम्पेज" लिखा गया है। लेकिन यह वीडियो फोटो खिंचवाने के लिए वायरल नहीं हो रहा है बल्कि यह एक दूसरे कारण के वायरल के लिस्ट में शुमार हुआ है। 

एक फोटो के 100 रुपए लूंगी-महिला

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे महिला को देख गेटवे ऑफ इंडिया पर मौजूद लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब हो रहे हैं। महिला भी सेल्फी लेने में हिचकिचा नहीं रही है और वो लोग के साथ हंसते-हंसते फोटो ले रही है। इस घटना का वीडियो सेलिया वोइवोडिच ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है और उसका यह वीडियो भारत में अब वायरल हो रहा है। आम तौर पर भीरतीयों में विदेशियों को लेकर बहुत क्रेज रहता है, ऐसे में एक विदेशी महिला को देख वहां के लोगों में उत्साह और बढ़ गया और लोग महिला को पकड़-पकड़कर सेल्फी लेने लगे थे। 

इस वीडियो के अंत में यह भी देखा गया कि जब लोग सेलिया के साथ भारी मात्रा में फोटो खिंचवाने लगे तो उसने हर फोटो के लिए 100 रूपए की मांग की है। यह सुन वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे जिसे देख सेलिया भी हंसने लगी। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि वे पैसे ली की नहीं क्योंकि वीडियो यहीं पर खत्म हो जाती है। 

वीडियो ने विदेशी महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि लोग सेलिया से फोटो खिंचवाने के लिए पागल हो रहे हैं और उसे पकड़-पकड़कर सेल्फी ले रहे हैं। महिला के इस तरीके से वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी लेने से उसकी सुरक्षा पर भी सवाल उठ सकते हैं। आम तौर पर विदेशी महिलाओं के साथ भारत में अपराध होते रहते रहते हैं ऐसे में महिला के आम लोगों के इतना करीब जाना, उसकी सुरक्षा के लिए सही नहीं है। 

Web Title: give 100 rupees for a photograph Australian woman Celia Voivodich asked money people photographed Gateway of India viral video Youtube

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे