एक और सौर तूफान के आने की आशंका बढ़ी, पृथ्वी से 3 गुना चौड़े सनस्पॉट में हुआ विस्फोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2023 10:44 AM2023-05-19T10:44:42+5:302023-05-19T10:47:19+5:30

वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक 21 मई को पृथ्वी पर आने वाला सौर तूफान G1-श्रेणी का एक हल्का सौर तूफान होगा।

Fear of another solar storm explosion in sunspot 3 times wider than Earth nasa | एक और सौर तूफान के आने की आशंका बढ़ी, पृथ्वी से 3 गुना चौड़े सनस्पॉट में हुआ विस्फोट

एक और सौर तूफान के आने की आशंका बढ़ी, पृथ्वी से 3 गुना चौड़े सनस्पॉट में हुआ विस्फोट

Highlightsइसका पता नासा सोलर एंड हेलिओस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) उपग्रह ने लगाया।शोधकर्ताओं को आशंका है कि सनस्पॉट से एक और बड़ा सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है।यह सनस्पॉट पृथ्वी से तकरीबन 3 गुना चौड़ा है।

पिछले सप्ताह के अंत में सूर्य के पिछले हिस्से में एक विशाल सनस्पॉट में विस्फोट हो गया जिससे निकले एक्स श्रेणी के सोलर फ्लेयर से उत्तरी अमेरिका में रेडियो ब्लैकआउट हो गया। इसका पता नासा सोलर एंड हेलिओस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) उपग्रह ने लगाया।

शोधकर्ताओं को आशंका है कि सनस्पॉट से एक और बड़ा सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है। यह सनस्पॉट पृथ्वी से तकरीबन 3 गुना चौड़ा है। गौरतलब है कि मार्च में भी पृथ्वी से जी4 श्रेणी का सौर तूफान टकराया था।

वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। शोधकर्ताओं के मुताबिक 21 मई को पृथ्वी पर आने वाला सौर तूफान G1-श्रेणी का एक हल्का सौर तूफान होगा। हालांकि, एक शक्तिशाली सौर तूफान पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

पृथ्वी से टकराने के बाद यह शक्तिशाली सौर तूफान उपग्रहों को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे जीपीएस, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित हो सकती हैं। पावर ग्रिड फेल होने की भी संभावना है। 

Web Title: Fear of another solar storm explosion in sunspot 3 times wider than Earth nasa

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे