पाकिस्तान में भारत के पायलट और दुर्घटनाग्रस्त विमानों की फर्जी तस्वीरें हो रही हैं वायरल

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 27, 2019 06:33 PM2019-02-27T18:33:32+5:302019-02-27T18:36:11+5:30

इन तस्वीरों का भारत और पाकिस्तान के बीच हुई कथित कार्रवाई से कोई वास्ता नहीं है।

Fake pictures of Indian pilot and crashed aircraft are getting viral in Pakistan | पाकिस्तान में भारत के पायलट और दुर्घटनाग्रस्त विमानों की फर्जी तस्वीरें हो रही हैं वायरल

यह भारतीय विमान-मिग27 था जो जोधपुर में 13 जून 2016 को गिरा था

पाकिस्तान में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारत के दो विमानों से संबंधित कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये फर्जी तस्वीरें पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया द्वारा भी उपयोग की जा रही हैं। लेकिन इन तस्वीरों का भारत और पाकिस्तान के बीच हुई कथित कार्रवाई से कोई वास्ता नहीं है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है।

यह वीडियो 19 फरवरी 2019 को बेंगलुरु के एयर शो से पहले विमानों के टकराने से घायल हुए भारतीय जवान का है
यह वीडियो 19 फरवरी 2019 को बेंगलुरु के एयर शो से पहले विमानों के टकराने से घायल हुए भारतीय जवान का है

पाकिस्तान में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भारत के एक गंभीर रूप से घायत पायलट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय पायलट खून से लथपथ है। लेकिन यह वीडियो बुधवार को दर्घटनाग्रस्त हुए विमान में मौजूद जवान का नहीं है। दरअसल यह वीडियो  भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर विजय शेल्के का है जो कि 19 फरवरी 2019 को बेंगलुरु के एयर शो से पहले विमानों के टकराने से घायल हो गए थे।

 

भारतीय फाइटर विमान की यह तस्वीर साल 2015 की है, पाकिस्तान में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा इस फेक तस्वीर का उपयोग किया जा रहा है
भारतीय फाइटर विमान की यह तस्वीर साल 2015 की है, पाकिस्तान में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा इस फेक तस्वीर का उपयोग किया जा रहा है

भारतीय फाइटर विमान की यह तस्वीर 3 जून 2015 की है
भारतीय फाइटर विमान की यह तस्वीर 3 जून 2015 की है

पाकिस्तान में कुछ मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इस फोटो को भारतीय दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर बताया जा रहा है। लेकिन भारतीय फाइटर विमान की यह तस्वीर साल 2015 की है। भारतीय वायु सेना का ये विमान तकनीकी खराबी के कारण ओडिशा के मयूरभंज जिले में 3 जून 2015 को गिरा था। इस फोटो का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन ही नहीं है।

 

यह भारतीय विमान-मिग27 था जो जोधपुर में 13 जून 2016 को गिरा था
यह भारतीय विमान-मिग27 था जो जोधपुर में 13 जून 2016 को गिरा था

यह एक और तस्वीर है जो तेजी से पाकिस्तान मीडिया और वहां के सोशल मीडिया यूजर्स वायरल कर रहे हैं। लेकिन ये वायरल तस्वीर राजस्थान के जोधपुर की है। इस तस्वीर में दिख रहा भारतीय विमान-मिग27 था जो जोधपुर में 13 जून 2016 को गिरा था।

Web Title: Fake pictures of Indian pilot and crashed aircraft are getting viral in Pakistan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे