भारत के हर 10 में से 6 से भी अधिक नौकरीशुदा लोग छंटनी से है काफी निराश- नहीं दे पा रहे है काम पर सही से ध्यान, 50 फीसदी लोग ढूंढ रहे है नया काम-सर्वे

By आजाद खान | Published: December 23, 2022 06:10 PM2022-12-23T18:10:07+5:302022-12-23T18:23:50+5:30

इस सर्वे में केवल 19 फीसदी लोगों का यह कहना है कि वे अपने काम में अच्छे वर्क लाइफ बैलेंस को ज्यादा महत्व देते है। वहीं 28 फीसदी ने कहा कि वे नौकरी में खुशी और लचीलेपन को ज्यादा प्राथमिकता देते है।

every 6 out 10 employees in india upset about job layoffs not focus on work 50 percent finding new jobs survey | भारत के हर 10 में से 6 से भी अधिक नौकरीशुदा लोग छंटनी से है काफी निराश- नहीं दे पा रहे है काम पर सही से ध्यान, 50 फीसदी लोग ढूंढ रहे है नया काम-सर्वे

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदेश में छंटनी को लेकर एक सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि 65 फीसदी लोग अपने काम से निराश है। यही नहीं सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि 50 लोग ऐसे है जो नए काम ढूंढ़ भी रहे है।

Job Layoffs: हाल में ही हुए एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि भारत के हर 10 में 6 से अधिक कर्मचारी को यह लगता है कि नौकरियों में चल रही छंटनी से वे काफी निराश है और वे बेहतर तरीके से काम नहीं कर पा रहे है। आपको बता दें कि यह सर्वे काफी चौंकाने वाले है और ग्लोबल मूवमेंट्स से भारत पर क्या असर पड़ेगा, यह भी ध्यान देने वाली बात है। 

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि छंटनी को देखते हुए लोगों में काफी डर है और इससे उनके काम और करियर पर भी असर पड़ते दिख रहा है। 

सर्वे में क्या हुआ खुलासा

प्रमुख जॉब पोर्टल इनडीड इंडिया द्वारा यह सर्वे जारी किया गया है जिसमें यह दावा किया गया है कि हर 10 में 6 से भी अधिक लोग अपने वर्तमान काम से खुश नहीं है। यही नहीं ये 65 फीसदी (हर 10 में 6) लोगों का यह भी कहना है कि इन छंटनी की खबरों ने उन्हें उनके कामों में बाधा डाल रहा है। 

यही नहीं पोर्टल का यह भी दावा है कि मार्केट की अनिश्चितताओं और आर्थिक माहौल के मद्देनजर कर्माचारी अपने मौजूदा काम को लेकर हिचकिचा रहे हैं। इसले अलावा ये लोग अपने काम को लेकर इतने डरे हुए है कि ये सही से अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध भी नहीं है। 

50 फीसदी कर्मचारी ढूंढ रहे नौकरियां

जॉब पोर्टल इनडीड इंडिया ने यह भी खुलासा किया है कि 57 फीसदी लोग ऐसे है जो अपने काम को लेकर काफी परेशान है और वे इससे ऊब चुके है। यही नहीं 50 फीसदी लोगों का अपने काम को लेकर खुश भी नहीं है और वे नई नौकरी ढूंढ़ रहे है। ऐसे में ये लोग नए अवसरों के लिए खुद की अपस्किलिंग भी कर रहे है। 

रिपोर्ट के अनुसार, 28 प्रतिशत लोगों का यह कहना है कि वे अपने कामों में खुशी और लचीलेपन को ज्यादा त्वजा देंगे। वहीं 19 फीसदी लोगों का मानना है कि वे काम में अच्छे वर्क लाइफ बैलेंस को महत्व देंगे। 

Web Title: every 6 out 10 employees in india upset about job layoffs not focus on work 50 percent finding new jobs survey

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे