देखें वीडियो: बिना किसी चालक के रात के अंधेरे में गोल-गोल घूमते दिखा ई-रिक्शा, इंटरनेट यूजर्स ने कहा- पानी पीने जाने में लग रहा है डर

By आजाद खान | Published: April 12, 2023 05:30 PM2023-04-12T17:30:33+5:302023-04-12T17:39:42+5:30

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इस पर खूब रिएक्शन्स दिए है। एक यूजर ने कहा है कि ये भूत वाला वीडियो रात में ही क्यों आता है, मैं रात में उठ कर पानी पीने तक नहीं गया।

E-rickshaw seen moving round round in dark night without any driver Internet users said - feeling scared to go to drink water | देखें वीडियो: बिना किसी चालक के रात के अंधेरे में गोल-गोल घूमते दिखा ई-रिक्शा, इंटरनेट यूजर्स ने कहा- पानी पीने जाने में लग रहा है डर

फोटो सोर्स: Instagram@ mdbilal904

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बिना किसी चालक के एक ई-रिक्शा को घूमते हुए दिखाई दिया है। ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने जमकर रिएक्शन्स दिए है।

Viral Video:  सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ई-रिक्शा का वीडियो सामने आया है जिसमें रात के अंधेरे में बिना किसी चालक के उसे घूमता हुआ देखा जा रहा है। यह वीडियो कहां का है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन वीडियो में जिस तरीके से ई-रिक्शा बार-बार घूमता जा रहा है, ये लोगों को हैरान कर दे रहा है। 

इस क्लिप को mdbilal904 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे लोग बार-बार देख रहे है और इसे खूब शेयर भी कर रहे है। ऐसे में जब से इस वीडियो को अपलोड किया गया है तब से इसे लाखों लोगों ने देख लिया है और कई यूजर्स अभी भी इसे लेकर कमेंट्स कर रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि सुनसान रात में एक ई-रिक्शा बिना किसी चालक के चले जा रहा है। वीडियो को जिस वक्त शूट किया गया है उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था और वहां केवल एक गाय ही टहल रहा है। क्लिप में यह देखा गया है कि ई-रिक्शा बिना किसी चालक के अपने-आप गोल-गोल घूम रहा है और एक दिशा में चक्कर मार रहा है। 

इस छोटे से क्लिप में भूत वाले डरावने आवाजें भी सुने गए है। ऐसे में वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे अब तक 279 हजार लाइक्स मिल चुके है और लाखों में व्यूज मिल चुके है। वीडियो को पिछले महीने शेयर किया गया है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स

इंटरनेट पर एक तरफ जहां कुछ इसे सच्ची घटना बता रहे है तो वहीं दूसरी और कुछ लोग इसे बनावटी व एडिट किया हुआ वीडियो बता रहे है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि ....समझ रखा है क्या? एक और यूजर ने कमेंट्स किया है कि ये भूत वाली रिल्स रात में ही क्यों आती है, मैं रात में उठ कर पानी पीने तक नहीं गया। 

यही नहीं एक और यूजर ने लिखा है कि आजकर इंडिया में भूत भी ड्राइव करने लगे है। सच में इंडिया बहुत आगे बढ़ चुका है। वीडियो देख एक और यूजर ने लिखा कि ये बेवडा भूत है इसलिए गोल-गोल घूम रहा है। 
 

Web Title: E-rickshaw seen moving round round in dark night without any driver Internet users said - feeling scared to go to drink water

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे