लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु की ACP फातिमा ने बीच सड़क पर रोकी गाड़ी, और लोगों के बीच गाया ये गाना, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: March 25, 2020 06:45 PM2020-03-25T18:45:24+5:302020-03-25T18:45:24+5:30

एसीपी तबरक फातिमा लोगों से पूछती है कि क्या उन्हें गाना याद है, 'हम होंग कामयाब?' जैसे ही वह गाना गाना शुरू करती है, लोग भी तबरक के साथ इस गाना को गाने लगते हैं।

During the lockdown, Bangalore's ACP Fatima stopped the road on the beach road, and sang this song among the people, watch the video | लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु की ACP फातिमा ने बीच सड़क पर रोकी गाड़ी, और लोगों के बीच गाया ये गाना, देखें वीडियो

तबरक फातिमा

Highlightsबेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है।देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 562 हो गई हैं।

बेंगलुरु: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश भर में अगले 21 दिनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है। देश भर के पुलिस अधिकारी लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। 

इसी बीच बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। पुलिस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "अलर्ट!

हमारी एसीपी तबरक फातिमा ने इस गाने को एक नया मोड़ दिया, जिसे हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। देखें कि सुरक्षित रहना कितना आसान है?"

दरअसल, बेंगलुरु पुलिस में एसीपी तबरक फातिमा अपने ड्यूटी पर थीं। वह एक सोसायटी में लोगों से घर में रहने की अपील कर रही थीं।  इसके बाद वह लोगों से कहती हैं कि घर मत छोड़ो।"

वह तब लोगों से पूछती है कि क्या उन्हें गाना याद है, 'हम होंग कामयाब?' जैसे ही वह गाना गाना शुरू करती है, लोग भी तबरक के साथ इस गाना को गाने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि इसी तरह लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की एक खबर सामने आई। जिसमें जब एक शख्स अपने दोस्त से मिलने उसके घर जाने की बात कहता है तो दिल्ली पुलिस उसे भावुक जवाब देते हुए घर में रहने के लिए कहती है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले को देखते हुए अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की तो इसके बाद देशभर में लोगों से लगातार प्रशासन व सरकार घर में रहने की अपील कर रही है।

इसी बीच दिल्ली के एक शख्स ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग कर लिखा, सर दो किलोमीटर से कम की दूरी पर मेरे दोस्त का घर है क्या मैं दोस्त के घर जा सकता हूं? किसी काम से?

शख्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, अगर सच्चे दोस्त हो तो घर पे रहो। वीडियो कॉल कर लो। सोशल मीडिया पर लगातार स्टे एट होम का टैग ट्रेंड कर रहा है। लोगों से कोरोना नाम के इस महामारी से बचने के लिए घर में रहने की अपील की जा रही है।

Web Title: During the lockdown, Bangalore's ACP Fatima stopped the road on the beach road, and sang this song among the people, watch the video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे