Video: प्री-वेडिंग शूट के दौरान सब इंस्पेक्टर ने लिया होने वाली पत्नी से 'घूस', वीडियो वायरल होने पर आला अधिकारी हुए नाराज

By भाषा | Published: August 28, 2019 03:37 PM2019-08-28T15:37:31+5:302019-08-28T16:41:05+5:30

सिंह इस समय राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा थाने के थानाधिकारी हैं और उनकी शादी सात जुलाई को हुई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एक शिकायत पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घूमरिया के पास पहुंची।

during Pre-wedding 'bride' shoot lands cop in trouble rajasthan viral video | Video: प्री-वेडिंग शूट के दौरान सब इंस्पेक्टर ने लिया होने वाली पत्नी से 'घूस', वीडियो वायरल होने पर आला अधिकारी हुए नाराज

Video: प्री-वेडिंग शूट के दौरान सब इंस्पेक्टर ने लिया होने वाली पत्नी से 'घूस', वीडियो वायरल होने पर आला अधिकारी हुए नाराज

Highlightsउदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि वे क्लिप की जांच करेंगे यह वीडियो लगभग तीन महीने पहले पुलिस उपनिरीक्षक एसआई धनपत सिंह की शादी से पहले शूट किया गया था।

राजस्थान पुलिस के एक उपनिरीक्षक को वर्दी में विवाह-पूर्व शूट करवाना और ‘घूस’ लेने का सीन करना भारी पड़ गया है। कुछ महीने पहले शूट हुए इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस के आला अधिकारी खफा हैं।

यह वीडियो लगभग तीन महीने पहले पुलिस उपनिरीक्षक एसआई धनपत सिंह की शादी से पहले शूट किया गया था। वीडियो में वह अपनी मंगेतर (अब पत्नी) किरण पर बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए जुर्माना लगाते दिख रहे हैं। इसमें किरण कुछ नोट उनकी जेब में डालती हैं और वहां से चली जाती है।

सिंह इस समय राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा थाने के थानाधिकारी हैं और उनकी शादी सात जुलाई को हुई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एक शिकायत पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घूमरिया के पास पहुंची। घूमरिया ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मामला मेरे संज्ञान में आने के बाद, एक हफ्ते पहले सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को वर्दी में कोई वीडियो शूट नहीं करने का परामर्श जारी किया गया क्योंकि इससे कई बार पुलिस विभाग की नकारात्मक छवि बनती है।'’

उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि वे क्लिप की जांच करेंगे और अगर इस तरह का कोई दृश्य सामने आया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से पहले अधिकारी से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा जाएगा।

वहीं एसआई सिंह ने फोन पर पीटीआई भाषा से कहा कि उन्होंने जानबूझकर इस सीन को शूट नहीं किया था और उन्होंने वीडियोग्राफर को सीन काटने के लिए भी कहा था क्योंकि वह वर्दी में थे। उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो तीन महीने पहले फिल्माया गया था। मैं वर्दी में था, जब वीडियोग्राफर ने मुझे एक शॉट फिल्माने को कहा। मैं इस दृश्य से अनजान था। बाद में मैंने वीडियोग्राफर से सीन काटने के लिए कहा लेकिन उसने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ऐसा सीन शूट करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।’’ 

English summary :
A sub-inspector of Rajasthan Police has been forced to shoot pre-wedding shoots in uniform and take a 'bribe' from her loved one. Top police officials are upset after this video shot a few months ago went viral on social media.


Web Title: during Pre-wedding 'bride' shoot lands cop in trouble rajasthan viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे