डीएम ने घर से निकालने पर पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र को कानून का पढ़ाया पाठ

By आकाश चौरसिया | Published: November 23, 2023 03:40 PM2023-11-23T15:40:08+5:302023-11-23T16:05:36+5:30

बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने बुजुर्ग पिता की गुहार सुनकते हुए, जीएम पुत्र को प्यार से समझाया। इसके साथ ही योगी सरकार के सख्त कानून के बारे में भी समझाया। फिर क्या था जीएम बेटे ने मानते हुए पिता में वापस बुलाने की बात सहमति जताई।

DM taught law lesson to the son of an elderly victim after he was thrown out of the house | डीएम ने घर से निकालने पर पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र को कानून का पढ़ाया पाठ

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबुलंदशहर में एक बेटे ने अपने पिता को घर से बाहर निकाल दियाबूढ़ें पिता ने आनन-फानन में शहर के जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच गएजहां अधिकारी ने तुरंत फोन घुमाया और बेटे को याद दिलाया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शहर बुलंदशहर में एक बेटे ने अपने पिता को घर से बाहर निकाल दिया। फिर क्या था, बूढ़ें पिता आनन-फानन में शहर के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए। जहां, बुजुर्ग ने अपनी आपबीती अधिकारी को सुनाई, तो बिना देरी के अधिकारी ने भी फोन घुमाया।   

हुआ ये कि 88 वर्षीय बुजुर्ग पिता को उनके जनरल मैनेजर बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया। फिर, अपनी फरियाद लेकर बुजुर्ग पिता बुलंदशहर जिलाधिकारी के पास पहुंच गए। जिलाधिकारी सभी लोगों की बात सुन रहे थे, लेकिन इस बीच अधिकारी की नजर 88 वर्षीय बुजुर्ग पर पड़ी तो उन्होंने बुला लिया। 

फिर क्या था, एक-एक कर सारी बातें बुजुर्ग ने अधिकारी को बताई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा गेल इंडिया में जनरल मैनेजर है और साथ ही उसके पास दौलत की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने भी तुरंत बुजुर्ग के जीएम बेटे को फोन मिला दिया और बहुत प्यार से योगी सरकार के सख्त कानून का पाठ पढ़ाते हुए समझाया। उन्होंने आगे कहा, "इस उम्र आपके पिता जी कहां जाएंगे? आप बताइए"

इसके बाद तो जिलाधिकारी की बात सुनकर बेटे ने पिता को घर में रखने के लिए तैयार हो गया। 

Web Title: DM taught law lesson to the son of an elderly victim after he was thrown out of the house

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे