'कानून तोड़ने वाले दोस्ती भी तोड़ सकते हैं', वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस ने दी सलाह, स्टंटबाजी करते युवकों को देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

By अंजली चौहान | Published: April 12, 2024 01:13 PM2024-04-12T13:13:02+5:302024-04-12T13:18:06+5:30

Delhi Police Viral Video: आखिरी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना संतुलन खो दिया जब आगे बैठे व्यक्ति ने या तो अपनी स्थिति को समायोजित करने या उसे दूर खिसकाने की कोशिश की।

Delhi Police Viral Video share you will get goosebumps after seeing the youth doing stunts says break the law can also break friendship | 'कानून तोड़ने वाले दोस्ती भी तोड़ सकते हैं', वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस ने दी सलाह, स्टंटबाजी करते युवकों को देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

फोटो क्रेडिट-Delhi Police

Delhi Police Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग फेमस होने के लिए तरह-तरह की वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करते हैं। फॉलोअर बढ़ाने के लिए कुछ लोग तो इतने खतरनाक स्टंट करते हैं कि आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे। इन पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया है। पुलिस ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ही समझा रही है।

गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो साझा की। इस वीडियो में ट्रैफिक नियम बताने के लिए पुलिस ने दिलचस्प अंदाज में नसीहत दी। दिल्ली पुलिस का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के जारी किए वीडियो में, तीन युवक एक स्कूटर पर सवार हैं। पहले मामले में, वे हेलमेट न पहनने के साथ-साथ दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठा रहे थे, जिस पर अक्सर रोक लगायी जाती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वीडियो में इस बारे में बात की गई है कि कैसे कानून तोड़ने वाले लोग दोस्ती और विश्वास को भी आश्चर्यजनक रूप से तोड़ सकते हैं।

वीडियो की शुरुआत में तीन युवकों को मेस्ट्रो स्कूटर पर सवारी का मजे लेते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही के दौरान एक युवक अचानक लड़खड़ा जाता है। पीछे बैठे आखिरी लड़के ने तब अपना संतुलन खो दिया जब आगे बैठे शख्स ने उसे दूर खिसकाने की कोशिश की। बीच में बैठे लड़के के धक्का देने के कारण पीछे वाला लड़का सड़क पर गिर जाता है। 

इस भयावह घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने इस वीडियो को साझा कर लोगों को सलाह दी। अपने पोस्ट में पुलिस ने लिखा, "कानून कानून तोड़ने वाले किसी मोड़ पर दोस्ती भी तोड़ सकते हैं।" यानि कानून तोड़ने वालों पर कभी भरोसा न करें।

पुलिस द्वारा साझा किए गए वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुलिस के अनोखे अंदाज में लोगों को नसीहत देने पर कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए। 

Web Title: Delhi Police Viral Video share you will get goosebumps after seeing the youth doing stunts says break the law can also break friendship

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे