दिल्ली में ठेके के बाहर पैसे लेकर शराब बेचता दिखा पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2020 09:16 AM2020-05-12T09:16:01+5:302020-05-12T09:16:01+5:30

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद राजधानी में शराब की ब्रिकी के आदेश दिए थे। शहर में शराब की करीब 200 दुकानों को खुलने की मंजूरी दी है।

delhi police constable suspended After video goes viral for selling liquor | दिल्ली में ठेके के बाहर पैसे लेकर शराब बेचता दिखा पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर (दिल्ली में एक ठेके के बाहर शराब बेचता दिखा पुलिसकर्मी)

Highlights9 मई को दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब खरीदने के लिए अभी तक करीब 4.75 लाख ई-टोकन जारी किए हैं। कोरोना के मद्देनजर 25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है।

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को फौरन कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया वायरल वीडियो में सस्पेंड कॉन्स्टेबल ठेके के बाहर एक शख्स से पैसे लेकर शराब देता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो में दिख रहे कॉन्स्टेबल का नाम सतपाल है। जिसे सस्पेंड कर दिया गया है। ये वीडियो दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके की है। 10 मई को इस वीडियो को किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया और फिर वायरल कर दिया था। 

वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश सिंह सेंगर (जो की एक पत्रकार हैं) ने लिखा है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक शख्स से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है और उसके बदले शराब दे रहा है। वीडियो सराय रोहिल्ला इलाके का है, पुलिसकर्मी सतपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, दिल्ली पुलिस खुद शराब ब्लैक में बेच रही है।

एक यूजर ने लिखा, ठेकों के बाहर लाइनों के लिए दिल्ली पुलिस की रिश्वतखोरी जिम्मेदार?
दिल्ली में शराब खरीदने के लिए लेना होगा ई-टोकन, केजरीवाल सरकार का नया नियम

9 मई को दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब खरीदने के लिए अभी तक करीब 4.75 लाख ई-टोकन जारी किए हैं। शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगने और वहां लोगों के भौतिक दूरी के नियमों का पालन न करने के बाद ये नई व्यवस्था शुरू की गई।

 ई-टोकन व्यवस्था के तहत ग्राहकों को शराब खरीदने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाता है ताकि शराब के ठेकों के बाहर लोगों की लाइन लगने से भौतिक दूरी के नियमों का उल्लंघन न हो। यह ई-टोकन पंजीकृत लोगों के मोबाइल फोन पर भेजा जाता है।

 जो लोग ई-टोकन पाना चाहते हैं, वे वेब लिंक www.qtoken.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं जहां उन्हें निजी जानकारी भरने के बाद शराब खरीदने के लिए निर्धारित समय आवंटित किया जाता है। ई-टोकन के लिए आवेदन देते समय लोगों को अपने मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारियों के साथ अपने इलाके में शराब की दुकान का पता भरना होता है। 

Web Title: delhi police constable suspended After video goes viral for selling liquor

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे