Republic Day 2024: मेट्रो स्टशनों के बाहर लंबी लाइन, लोगों का हाल हुआ बेहाल, गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी, वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: January 19, 2024 10:15 AM2024-01-19T10:15:11+5:302024-01-19T12:07:51+5:30

गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए दिल्ली मेट्रो 19 से 27 जनवरी तक स्टेशनों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी है।

delhi metro video viral Security tightened in Delhi Metro before Republic Day condition of people standing in long queues is miserable | Republic Day 2024: मेट्रो स्टशनों के बाहर लंबी लाइन, लोगों का हाल हुआ बेहाल, गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी, वीडियो वायरल

Republic Day 2024: मेट्रो स्टशनों के बाहर लंबी लाइन, लोगों का हाल हुआ बेहाल, गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी, वीडियो वायरल

HighlightsDelhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मेट्रो स्टशनों के बाहर लोग परेशानदिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का नजारा, उत्तम नगर मेट्रो पर यात्रियों की लाइन स्टेशन के बाहर तक, देखें वीडियो

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने घोषणा की है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत 19 से 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा जांच बढ़ाएगी।

ऐसे में आज शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो का हाल बेहाल नजर आया। सुरक्षा नियमों को लागू करने के पहले ही दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को दफ्तर जाने के लिए लोगों की मेट्रो के बाहर लंबी कतार नजर आई। 

मेट्रो में यात्रियों की लगी लाइन

दरअसल, मेट्रो के बाहर लोगों के लाइन लगाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह के समय जब दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग अपने दफ्तरों की ओर जाने के लिए निकले हैं। हालांकि, लोग जैसे ही मेट्रो पहुंचे उन्हें एक बड़ी लाइन का सामना करना पड़ रहा है।

हैरानी की बात तो ये है कि लाइन स्टेशन के बाहर से ही शुरू हो गई है। धीमी रफ्तार में बढ़ रही ये लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही और लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं कि उनका नंबर कब आएगा। 

वायरल वीडियो से साफ है कि डीएमआरसी द्वारा जारी दिशा निर्देश के बावजूद लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग एक घंटे से भी अधिक समय से लाइन में खड़े दिखे लेकिन उन्हें मेट्रो में अभी तक एंट्री नहीं मिली। 

बता दें कि डीएमआरसी ने यात्रियों को निर्दिष्ट अवधि के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारों की संभावना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की भी सलाह दी है।

डीएमआरसी ने कहा, "26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, कल से 19 जनवरी (शुक्रवार) से 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी जाएगी।" यात्रियों से सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।

Web Title: delhi metro video viral Security tightened in Delhi Metro before Republic Day condition of people standing in long queues is miserable

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे