अपने देश की चिंता छोड़ लॉकडाउन पर भारत को नसीहत दे रहे हैं इमरान खान, कहा- लॉकडाउन अमीरों का चोंचला

By सुमित राय | Published: May 1, 2020 02:39 PM2020-05-01T14:39:20+5:302020-05-01T14:39:54+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि लॉकडाउन अमीरों का चोंचला है और इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन को लेकर भारत को नसीहत दी है।

Decision to lockdown forced by elite, Modi turned out to be so timid that he locked down India, says Pak PM Imran Khan | अपने देश की चिंता छोड़ लॉकडाउन पर भारत को नसीहत दे रहे हैं इमरान खान, कहा- लॉकडाउन अमीरों का चोंचला

अपने देश की चिंता छोड़ लॉकडाउन पर भारत को नसीहत दे रहे हैं इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाक पीएम इमरान खान अपने देश की समस्याओं को छोड़ भारत को नसीहत दे रहे हैं।इमरान खान ने कहा कि मोदी ने सारा बंद कर दिया और सोचा ही नहीं कि आम आदमी की जिंदगी का क्‍या होगा।

कोरोना वायरस का कहर भारत के साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन पाक पीएम इमरान खान अपने देश की समस्याओं को छोड़ भारत को नसीहत दे रहे हैं। इमरान खान ने भारत के लॉकडाउन लगाए जाने पर सवाल उठाया है और कहा है कि सोचा ही नहीं कि आम आदमी की जिंदगी का क्या होगा।

इस्‍लामाबाद के एक कार्यक्रम में इमरान खान मर्यादा भूल गए और भारत के बारे में कहा, "वो जो उनका स्‍ट्रॉन्‍गमैन नरेंद्र मोदी है, कहते हैं उसका 50 इंच का चेस्‍ट है। वो इतना डरपोक निकला, एकदम उसने सारा बंद कर दिया और सोचा ही नहीं कि आम आदमी की जिंदगी का क्‍या होगा।"

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, लेकिन पाकिस्तान पहले से ही घाटे में चल रहा था। अब कोरोना वायरस के कारण ग्रोथ रेट तेजी से गिर रहा है और गरीबी रोज बढ़ती जा रही है।

इमरान खान ने कई मौकों पर कहा है कि लॉकडाउन अमीरों का चोंचला है, लेकिन बढ़ते संक्रमण और दबाव के कारण उन्होंने भी देश में आधा-अधूरा लॉकडाउन किया। हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि लॉकडाउन ने दिखाया है कि अगर हम गरीबों पर ध्‍यान ना दें तो वायरस पॉश कॉलोनियों में भी पहुंच जाएगा।"

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण पाकिस्तान में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 16817 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना का कारण पाकिस्तान में अब तक 385 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4315 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Decision to lockdown forced by elite, Modi turned out to be so timid that he locked down India, says Pak PM Imran Khan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे