रामपुर: देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन का जहां कुछ लोग पालन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर अजीब हरकतें कर रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है। रामपुर जिले का रहने वाला शख्स लॉकडाउन के दौरान कॉल करके समोसे मांग रहा था। उसने समोसे मांगने के लिए सीधे कंट्रोल रूम फोन किया था। इसके बाद डीएम ने उक्त व्यक्ति के पास समोसे भेजे और उसके बाद सजा के तौर पर उससे नाली साफ करवाई।
रामपुर डीएम की ओर से किए ट्वीट में लिखा है, 4 समोसा भिजवा दो... चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा। अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत नाली सफाई का कार्य कराया गया।
रामपुर डीएम ने कहा है कि व्यवस्था का दुरुपयोग करने वालों से समाजिक कार्यों में मदद ली जाएगी। शख्स कंट्रोल रूम में बार-बार कॉल करके कर्मचारियों को तंग कर रहा था और समोसे मांग रहा था। जिसके बाद उसे सबक सिखाने के लिए डीएम ने उससे नाली साफ करवाई।