'2 वक्त की रोटी देकर इतनी जिल्लत, यह राम राज्य है तो मुझे कलयुग पंसद', कोरोना पर राजनीति देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग

By पल्लवी कुमारी | Published: April 15, 2020 09:46 AM2020-04-15T09:46:25+5:302020-04-15T09:46:25+5:30

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11,439 पहुंच गया और 377 की मौत हो गई है। देश में लॉकडाउन तीन मई तक जारी रहेगा।

Coronavirus Lockdown essential services packets on write Modi Kit picture goes viral twitter | '2 वक्त की रोटी देकर इतनी जिल्लत, यह राम राज्य है तो मुझे कलयुग पंसद', कोरोना पर राजनीति देख सोशल मीडिया पर भड़के लोग

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि मदद करते वक्त भी बीजेपी राजनीति कर रही है।ट्विटर पर 'मोदी गमछा' वाली भी तस्वीर कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस को लेकर देश में लगे लॉकडाउन ने प्रवासी मजदूरों और गरीबों की कमर तोड़ दी है। रोज कमाकर खाने वाले लोगों के काम-धंधे बंद पड़े हैं। ऐसे में सरकारी और गैर-सरकारी सहित तमाम लोग देश के गरीबों तक राशन और जरूरी सामनों की मदद पहुंचा रहे हैं। ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई हैं।  ऐसी ही एक तस्वीर है ट्विटर पर काफी वायरल हुई है, जिसको देखकर लोग भड़क भी गए हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल यह तस्वीर किसी बुजुर्ग महिला की है।  बुजुर्ग महिला के हाथ में राशन की थैली है जिसपर मोदी किट लिखा हुआ है। राशन के सफेद पैकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपी हुई है। इसके साथ ही महिला के सिर पर बीजेपी की टोपी और गले में बीजेपी का गमछा है। इस तस्वीर को शेयर कर ट्विटर पर लोग बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।  

कोरोना वायरस की मदद पर राजनीति करने को लेकर ट्विटर पर लोग भड़क गए हैं। तस्वीर वाराणसी की बताई जा रही है। वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। 

''मोदी किट'' का जिक्र बीजेपी दिल्ली के नेता सिद्धार्थन ने भी अपने ट्वीट में किया है।  

ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि मदद करते वक्त भी बीजेपी राजनीति कर रही है। राजनीति करने का यह सही वक्त नहीं है। लोगों का कहना है कि किसी भी सरकार को इस वक्त राजनीति नहीं करनी चाहिए। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

(NOTE- लोकमत न्यूज हिंदी इस फोटो की सत्यता की पुष्टी नहीं करता है। खबर वायरल तस्वीर और उसपर आई प्रतिक्रिया पर आधारित है।)

Web Title: Coronavirus Lockdown essential services packets on write Modi Kit picture goes viral twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे