Holi Milan: कोरोना के चलते PM मोदी नहीं खेलेंगे होली, केजरीवाल इन 2 वजहों से नहीं उड़ाएंगे गुलाल, जानें भारत में कोरोना के कितने मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2020 04:03 PM2020-03-04T16:03:16+5:302020-03-04T16:03:36+5:30

#CoronaAlert: कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार होली मिलन समारोह से दूर रहने का फैसला किया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो वजहों से होली का त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया है.

corona virus affect in india pm modi arvind kejriwal not play holi | Holi Milan: कोरोना के चलते PM मोदी नहीं खेलेंगे होली, केजरीवाल इन 2 वजहों से नहीं उड़ाएंगे गुलाल, जानें भारत में कोरोना के कितने मामले

नरेंद्र मोदी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे, जबकि अरविंद केजरीवाल और उनके पार्टी के विधायक होली नहीं मनाएंगे (फाइल फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पीएम मोदी के घोषणा के बाद से ही होली मिलन और होली ट्रेंड करने लगा है. इस बार होली 10 मार्च को है.कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में पड़ा है, भारत में अब तक इसके 28 मामले आ चुके हैं.

इस बार कोरोना का असर होली पर भी दिखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा है कि वह होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। पीएम मोदी ने कहा है कि विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन समारोह को आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते होली नहीं मनाने का फैसला किया है।

पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होली मिलन को लेकर ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है।’’ 

 

Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020

 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार,  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (4 मार्च) को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा के चलते होली नहीं मनायेंगे। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह और उनकी पार्टी के विधायक हिंसा के कारण होली नहीं मनाएंगे। संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के हिंसा में 48 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 लोग घायल हुए हैं। होली मिलन को लेकर सोशल मीडिया अधिकतर लोग पीएम मोदी के फैसले को सही बता रहे हैं। 

भारत में कोरोना वायरस के केस

तेलंगाना-1 (दुबई से आए व्यक्ति को हुआ संक्रमण)

दिल्ली-1 (इटली से वापस लौटे व्यक्ति को संक्रमण)

आगरा-6 (दिल्ली वाले पीड़ित से आगरा में इन लोगों में फैला)

जयपुर-16 (इटली से आए पर्यटक, इनमें एक भारतीय भी शामिल हैं)

केरल-3 (चीन के वुहान से आए मेडिकल स्टूडेंट)

(नोट: केरल के सभी तीन लोगों का सफल इलाज हो चुका है)

Web Title: corona virus affect in india pm modi arvind kejriwal not play holi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे