ऑनलाइड फूड को देख दोस्तों के उड़े होश, खाने से निकले 40 मरे हुए कॉकरोच, वीडियो वायरल

By नियति शर्मा | Published: March 13, 2019 04:36 PM2019-03-13T16:36:54+5:302019-03-13T16:36:54+5:30

खाने में मरा हुआ कॉकरोच सबसे पहले महिला के एक दोस्त ने देखा। उसके बाद सभी ने उस खाने को ठीक से जांचा तो उसमें से कुल 40 मरे हुए कॉकरोच निकले।

china Woman finds 40 dead cockroaches in takeaway meal, horrifying video goes viral | ऑनलाइड फूड को देख दोस्तों के उड़े होश, खाने से निकले 40 मरे हुए कॉकरोच, वीडियो वायरल

ऑनलाइड फूड को देख दोस्तों के उड़े होश, खाने से निकले 40 मरे हुए कॉकरोच, वीडियो वायरल

Highlightsऑनलाइन फूड में निकले 40 मरे हुए कॉकरोचसोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

चीन में कुछ दोस्तों को उस समय ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगाना महंगा पड़ गया जब उसमें उन्हें मरे हुए 40 कॉकरोच मिले। यह घटना दक्षिणी चीन के शन्ताउ शहर का है, जहां एक महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डिनर के लिए डक ऑर्डर की थी। इसके बाद महिला ने इस खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो होश उड़ाने वाले है और हो सकता है, इस विडियो को देखकर कई लोगों का ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने से विश्वास उठ जाए। वीडियो के वायरल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि डिश में मरा हुआ कॉकरोच सबसे पहले उनके एक दोस्त को दिखा था। इसके बाद सभी ने जब उस डिश को ठीक से देखा तो उसमें से एक-दो नहीं बल्कि 40 कॉकरोच निकले।महिला ने इसके बाद सभी कीड़ो को चॉपस्टिक से निकाल कर टिशु पेपर पर रखा। देखिये ये वीडियो...

महिला ने मीडिया को बताया कि उन्होंने रेस्टोरेंट से इस मामले की शिकायत की है और साथ ही साथ पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच के साथ ही लोकल फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारीयों से भी पूछताछ कर रही है।

'एशिया मिरर' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि रेस्टोरेंट ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है और इस मामले की जांच के लिए इसे 15 दिनों के लिए बंद कर दिया है।

Web Title: china Woman finds 40 dead cockroaches in takeaway meal, horrifying video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे