मेट्रो में जोर-जोर से रो रहा था बच्चा, फिर मां ने जैसे ही दिखाया थप्पड़ आ गया हरकत में, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: August 20, 2021 03:20 PM2021-08-20T15:20:11+5:302021-08-20T15:41:34+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा मेट्रो में रोता हुआ नजर आ रहा है लेकिन जैसे ही उसकी मां उसे थप्पड़ दिखाती है । वह बिल्कुल चुप हो जाता है ।

Child was crying loudly in the metro became slient after showing the mother slap | मेट्रो में जोर-जोर से रो रहा था बच्चा, फिर मां ने जैसे ही दिखाया थप्पड़ आ गया हरकत में, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमेट्रो में जोर-जोर से रो रहा था बच्चा तभी मां ने दिखाया थप्पड़फिर शांति से चुप हो गया बच्चा

मुंबई : सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं । हंसते-खेलते बच्चे सभी को अच्छे लगते हैं लेकिन दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है रोते हुए बच्चे को चुप कराना । रोते हुए बच्चे को चुर कराना कोई मजाक का खेल नहीं है । बस मां ही ऐसी होती है, जो बच्चे को आसानी से चुप करा सकती है । इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है , जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और बच्चे पर प्यार भी आएगा । 

दरअसल यह वायरल वीडियो किसी मेट्रो ट्रेन का लग रहा है । ट्रेन में बच्चे की हरकत देखकर मां जो करती है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे ।  करीब 15 सेकंड के इस वीडियो में एक मां-बेटा मेट्रो के अंदर सीट पर बैठे हैं । इसी दौरान बच्चा बिना वजह बुरी तरह रोता नजर आता है । बच्चे की मां बार-बार उसके आंसू पोछकर उसे चुप कराने की कोशिश करती है, मगर बच्चा मानने का नाम ही नहीं लेता । 

इस वीडियो में मां बच्चे को कई बार अपने सीने से लगाकर चुप कराने की कोशिश करती है लेकिन बच्चा नहीं मानता है और जोर-जोर से रोना शुरू कर देता है । बस फिर क्या था कि बच्चे की इसी हरकत पर मां को तेज गुस्सा आ जाता है इसलिए मां गुस्से में बच्चे को थप्पड़ दिखा देती है । मां के थप्पड़ के इशारे को देखकर बच्चा एक दम से चुप हो जाता है । यह नजारा देखकर आपको भी खूब हंसी आएगी । 

इस वीडियो को घंटा नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है । ये वीडियो लगभग 24 घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था लेकिन लोगों को यह वीडियो खूब पंसद आ रहा है । लोग इस जमकर कमेंट कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं । अब तक इस वीडियो को 1 लाख लोग देख चुके हैं । 
 

Web Title: Child was crying loudly in the metro became slient after showing the mother slap

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे